Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़आराPG Admissions 2024-26 First-Class Graduates Denied Admission Despite Passing Entrance Exam

पीजी एडमिशन : प्रवेश परीक्षा के बाबजूद सैकड़ों अभ्यर्थी नामांकन से वंचित

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस वर्ष पहली बार आयोजित प्रवेश परीक्षा में 67.16% उत्तीर्ण हुए, लेकिन प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 16 Sep 2024 03:02 PM
share Share

-प्रवेश परीक्षा के आधार पर हुए एडमिशन में प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थी भी दाखिले से वंचित -पहली बार पीजी में नामांकन को ले आयोजित की गयी थी प्रवेश परीक्षा, 67.16 फीसदी उत्तीर्ण आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में दाखिला की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इस माह के अंतिम सप्ताह में नामांकन का पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। पीजी की रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट एडमिशन 20 सितंबर को लिया जायेगा। इधर, इस वर्ष प्रयोग के तौर पर पीजी में नामांकन को लेकर ली गई पात्रता परीक्षा सफल रही। प्रवेश परीक्षा का परिणाम यह रहा कि मेधावी विद्यार्थियों का दाखिला हुआ। स्नातक में सेकंड श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थी भी इस वर्ष पीजी में एडमिशन लेने में सफल रहे।वहीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थी एडमिशन नहीं ले पाए। जानकारी के अनुसार रसायन शास्त्र, राजनीति विज्ञान और अन्य कई विषयों में स्नातक में सेकंड श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थी पीजी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में अव्वल रहे है। मालूम हो कि पीजी के इस सत्र में दाखिला को ले प्रवेश परीक्षा ली गई थी। प्रवेश-परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर नामांकन के लिए विषयवार, कोटिवार मेधा सूची तैयार की गई। आठ हजार 626 अभ्यर्थी हुए थे उत्तीर्ण पीजी प्रवेश परीक्षा में आठ हजार 626 अभ्यर्थी ही विभिन्न विषयों को मिलाकार उत्तीर्ण हुए।जबकि परीक्षा में 12 हजार 844 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें चार हजार 212 अभ्यर्थी फेल हुए। प्रवेश परीक्षा में 67.16 प्रतिशत अभ्यर्थी ही सफल रहे। विभिन्न विषयों में स्नातक में प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थी भी प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाए।इस कारण उनका एडमिशन नहीं हो पाया।वहीं प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण दो हजार से अधिक विद्यार्थियों का मेरिट में नाम नहीं आया जिस कारण उनका दाखिला नहीं हो पाया। कई विषयों में सीट से कम अभ्यर्थी हुए थे पास पीजी प्रवेश परीक्षा में कई विषय ऐसे है जिसमें निर्धारित सीट से भी कम अभ्यर्थी सफल हुए।इधर, कुछ ऐसे विषय है जिसमें सीट के अनुसार आवेदन भी नहीं आया।पीजी में कुछ विषय में मारामारी रही तो कुछ में आसानी से दाखिला सफल अभ्यर्थियों का हुआ ।मालूम हो कि भोजपुरी, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, उर्दू, प्राकृत, समाजशास्त्र में सीटी से कम अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। मालूम हो कि विवि के 20 पीजी विभाग और नौ अंगीभूत कॉलेजों को मिलाकर पीजी में कुल 5 998 सीट निर्धारित है।प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिए जा रहे एडमिशन के बावजूद पीजी दाखिला में मारामारी रही।विज्ञान,कॉमर्स के अलावा कला के इतिहास,राजनीति विज्ञान,अंग्रेजी सहित अन्य विषयों में कट ऑफ अधिक गया । इस बार भी विद्यार्थी एडमिशन से वंचित रह गए । पीजी में कोटा की सीटें भी रह गई खाली पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 में कोटा के तहत लिए गए एडमिशन में भी सीटें खाली रह गई। दरअसल जो विद्यार्थी आवेदन के दौरान कोटा का विकल्प दिए और प्रवेश परीक्षा में सफल हुए उनका ही एडमिशन हुआ। कई विद्यार्थी ऐसे मिले जो कोटा का विकल्प चुनने के बाद प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाए। इस तरह उनका नामांकन नहीं हो पाया। वहीं इस बार विवि अंतर्गत आने वाले वैसे नौ कॉलेज जहां पीजी की पढ़ाई होती है, वहां कोटा से संबंधित एडमिशन को ले कमेटी का गठन किया गया। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही कोटा से संबंधित नामांकन लिया गया। इसके बाद लिस्ट विवि को भेजी जानी है। मालूम हो कि पीजी एडमिशन कोटा में एनसीसी, एनएसएस,स्पोर्ट्स,फाइन आर्ट्स एंड कल्चर में दो - दो सीटें निर्धारित थी। जबकि शिक्षक और कर्मचारी का एक - एक और आर्मी का एक कोटा था। कई कैटेगरी में कोई अभ्यर्थी ही नहीं मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें