Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़आराNew Police Station Building in Bhojpur Set to Start Operations with 4 5 Crore Investment

हसन बाजार : नये थाना भवन में कल से पुलिस करेगी कार्य

भोजपुर जिले के हसन बाजार में 4.5 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित थाना भवन में पुलिस का कार्य शुरू होगा। जिला पुलिस ने काम शुरू करने की अनुमति दे दी है। सभी पुलिस अभिलेख और फर्नीचर पुराने जर्जर भवन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 7 Sep 2024 02:32 PM
share Share

पीरो, संवाद सूत्र। करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से भोजपुर जिले के हसन बाजार में नवनिर्मित थाना भवन में पुलिस का कार्य शुरू हो जायेगा। काम शुरू करने को लेकर जिला पुलिस की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। हसन बाजार सहायक थाने के थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने तैनात चौकीदार से लेकर पुलिस अधिकारी तक को इस आशय की जानकारी दे दी है। रविवार की देर रात तक हसन बाजार सहायक थाने के सभी अभिलेख और फर्नीचर मार्टिन रेलवे के जर्जर भवन से नये भवन में पहुंचा दिये जायेंगे। पंचायत की मुखिया संगीता देवी, पैक्स अध्यक्ष अर्जुन सिंह और मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया कुशवाहा की ओर से नये थाना भवन की साज-सज्जा में सहयोग किया गया। 1978 में मार्टिन रेलवे की नैरोगेज लाइन बंद होने के बाद रहने लगी पुलिस 1978 में मार्टिन रेलवे की नैरोगेज लाइन पर ट्रेनों के पहिये रुकने के बाद हसन बाजार सहायक थाने की पुलिस स्टेशन भवन में रहने लगी। मार्टिन रेलवे का स्टेशन भवन धीरे-धीरे पुलिस के कब्जे में आ गया और चैकीदार से लेकर पुलिस अधिकारी तक अपना आवास बना चुके थे और अब तक पुलिस इसी थाना भवन में रह रही है। स्टेशन भवन के एक-एक कमरे और शेड पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। बरसात के मौसम में जर्जर कमरों में ही पुलिस अधिकारियों की रातें जगकर कटती रहीं। -----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें