Hindi Newsबिहार न्यूज़आराNational Space Day Celebrations and Red Run Marathon Veer Kunwar Singh University Hosts Various Programs

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर कॉलेजों में कार्यक्रम

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। एचडी जैन कॉलेज में कार्यशाला और एसबी कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 23 Aug 2024 08:32 PM
share Share

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत सहित संबद्ध कॉलेजों में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एचडी जैन कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन आईक्यूएसी और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान में असीम संभावनाएं हैं। भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में अपार सफलताएं हासिल की है। मौके पर डॉ अखिलेश कुमार, डॉ वंदना कुमारी, डॉ तबस्सुम बानो, डॉ वज्रांग प्रताप केसरी, डॉ वंदना सुमन, डॉ शिखा सिंह,डॉ संजय चौबे, डॉ सुशील कुमार, सुमन कुमारी सहित अन्य थे। वहीं एसबी कॉलेज में एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी ने की। संचालन डॉ अभिनव आनंद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ पंकज कुमार ने किया। मौके पर डॉ कनक लता कुमारी, डॉ चुन्नन, डॉ विनय कुमार, डॉ रेखा, डॉ नीलम, डॉ राज लक्ष्मी, डॉ आदित्य आनंद, डॉ मुकेश कुमार, डॉ नमिता, डॉ पूजा आदि ने विचार रखें। इधर, श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज शाहपुर में एनएसएस इकाई की ओर से कार्यक्रम किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ गुलाब फलाहारी ने की। मौके कर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार, डॉ अरुण कुमार सहित अन्य शिक्षक और कर्मी मौजूद थे। रेड रन मैराथन में दौड़े विवि के स्वयंसेवक आरा। एचआईवी एड्स के संक्रमण से संबंधित जागरूकता अभियान के तहत बिहार राज्य एड्स नियंत्रण, पटना की ओर से प्रदेश स्तरीय रेड-रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन आईआईटी पटना परिसर में किया गया। इसमें विवि के स्वयंसेवकों ने भी हिस्सा लिया। दल को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की समन्वयक डॉ साधना रावत रावत की ओर से भेजा गया। नोडल अधिकारी डॉ अंकिता मिश्रा एवं डॉ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में तीन छात्राएं मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं रिया कुमारी ने महिला वर्ग एवं राज यादव, चन्दन कुमार, रितेश तिवारी ने पुरुष वर्ग पांच किलोमीटर मैराथन में भाग लिया । जिले के सभी प्रतिभागियों का प्रर्दशन सराहनीय रहा । सभी प्रतिभागियों ने मैराथन के सहभागिता का प्रमाण पत्र एवं मेडल प्राप्त किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें