Hindi Newsबिहार न्यूज़आराNational Seminar on Language and Literature in Education Concludes at Veer Kunwar Singh University

भाषा और साहित्य का शिक्षा में योगदान विषय पर सेमिनार

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में भाषा और साहित्य का शिक्षा में योगदान विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो निखिल कुमार ने भाषा और साहित्य की शिक्षा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 19 Oct 2024 08:26 PM
share Share

आरा,निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग (बीएड) में भाषा और साहित्य का शिक्षा में योगदान विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पीजी अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो निखिल कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रो आनंद भूषण पाण्डेय रहें। अध्यक्षता शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ केके सिंह ने की। मुख्य अतिथि प्रो निखिल कुमार ने भाषा और साहित्य की शिक्षा में भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अध्यात्मिक विकास तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ आनंद भूषण पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक बनने के लिए भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। शुद्ध और सही भाषा का ज्ञान होने से कार्य सही तरीके से निष्पादित होता है। संचालन किरण कुमारी और शिवमकुमार ने किया। अंतिम दिन चंदन कुमारतिवारी, रत्नेश कुमार, सतीश कुमार, शिवम पाण्डेय, अनिशा राय, सोनाली कुमारी, भूमि सिंह, प्रभा कुमारी, आकृति कुमारी आदि ने पेपर प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ वीरेंद्र पाण्डेय ने किया। संगोष्ठी में शिक्षक डॉ शबनम वर्मा, डॉ गोवर्धन, डॉ कविता, सुकेश कुमार, प्रेम प्रकाश, सुनील कुमार, सहला आदि शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें