National Go Competition Semi-Finals Held for Junior and Sub-Junior Categories गो प्रतियोगिता : बिहार की बालक-बालिका टीम फाइनल में, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsNational Go Competition Semi-Finals Held for Junior and Sub-Junior Categories

गो प्रतियोगिता : बिहार की बालक-बालिका टीम फाइनल में

आरा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय गो प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। दूसरे दिन सभी वर्गों के सेमीफाइनल मैच हुए। सब जूनियर बालक वर्ग में तेलंगाना और बिहार, जबकि बालिका वर्ग में आंध्रप्रदेश ने फाइनल में जगह...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 17 May 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
गो प्रतियोगिता : बिहार की बालक-बालिका टीम फाइनल में

आरा। शहर के मैना सुंदर धर्मशाला में आयोजित हो रही तीन दिवसीय द्वितीय सब जूनियर और जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय गो प्रतियोगिता और तृतीय सीनियर पेयर गो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को सभी वर्गों के सेमीफाइनल मैच आयोजित किए गए। सब जूनियर बालक वर्ग व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में तेलंगाना ने ओड़िशा को 64-18 और बिहार ने आंध्र प्रदेश को 16-09 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में आंध्रप्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 16-02 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में आंध्रप्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 18-09 जबकि तमिलनाडु ने बिहार को 02-01 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

जूनियर बालक वर्ग की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 43- 01 से और तेलंगाना ने आंध्रप्रदेश को 11-03 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अयोजन के सचिव डॉ विजयेश ने बताया कि देर रात तक पेयर इवेंट के सभी मैचों का परिणाम आ जायेगा। मौके पर कुमार वैभव, अमृता सिसोदिया, शिवानी रॉय, चन्दन पाण्डेय, प्रीयता प्रसाद, अरुण बाला, डॉ शकील अहमद, अब्दुल्ला सिद्दीकी, विकाश पाण्डेय, पूजा सिन्हा, भारती देवी, आयुष कुमार, देवाशीष मोहंती , ताशु कुमार, शुभम कुमार, अफरोज अहमद, मिस्टर सर्वे व भोलू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।