नाला निर्माण का रोका कार्य कराया चालू
बिहिया में बियाडा में नाला निर्माण पर रोक के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ समझौता कर कार्य शुरू कराया। पहले ग्रामीणों ने गड्ढा छोड़ने और रैयती जमीन का दावा करते हुए काम रोकने की मांग की थी। अब...

बिहिया। निज संवाददाता नगर स्थित बियाडा में हो रहे नाला निर्माण पर रोक लगाये जाने के बाद अधिकारियों ने समझौता करा चालू करा दिया है। बताया जा रहा है कि बियाडा (धूस महादलित टोला) में नाला निर्माण को लेकर नगर पंचायत की ओर से मई 2024 में एनओसी दिया गया था, लेकिन ग्रामीणों की ओर से गड्ढा खोदकर छोड़ देने, बच्चे के गिर जाने और रैयती जमीन होने का दावा कर कार्य पर रोक लगा दी जा रही थी। इसके बाद बियाडा की ओर से जिले में शिकायत के बाद सीओ रचना कुमारी और थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा नाला निर्माण चालू करा दिया है।
बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण बिहिया। प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर की ओर से बीएलओ को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी और बीडीओ मोनालिसा प्रियदार्शनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मतदान केंद्र संख्या 180 से 227 पर प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 16, 22 और 23 को दिया जायेगा। इसमें 144 बीएलओ की ओर से भाग लिया जायेगा। प्रशिक्षण में नया मतदाता का नाम जोड़ने, प्रपत्र छह, सात और आठ भरने और मतदाता सूची का शुद्धिकरण करने का जोर दिया गया। मौके पर मास्टर ट्रेनर मनोज राम, अशोक कुमार राय, बीएलओ विकास कुमार सिंह, विजय सिंह, मो कादिर अहमद, संजय कुमार सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।