Hindi NewsBihar NewsAra NewsMP Sudama Prasad Conducts Surprise Inspection at Ara Sadar Hospital Issues Improvement Directives

सांसद ने सदर अस्पताल में सफाई को ले दिये निर्देश

आरा, एसं। सांसद सुदामा प्रसाद ने मंगलवार को आरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 27 Aug 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on

आरा, एसं। सांसद सुदामा प्रसाद ने मंगलवार को आरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से मिलकर इलाज के बारे में जानकारी ली। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा को अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पंजीकरण काउंटर की संख्या को बढ़ाने, आइसीयू को चालू करने, अंल्ट्रासाउड को प्रतिदिन चालू करने, इमरजेंसी में दो डॉक्टरों को ड्यूटी देने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने और पंजीकरण को ऑफलाइन करने, डाइलेसिस में बेड बढ़ाने, मरीजों को समय से शुद्ध खाना देने और शुद्ध पेयजल देने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल के दक्षिण हिस्से में जलजमाव और साफ-सफाई को ठीक करने का निर्देश दिया। कई जगहों पर गंदगी बिखरे रहने पर आपत्ति जतायी और इस ओर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण के दौरान भाकपा माले कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम, मेडिकल प्रभारी दीना, सिविल सर्जन शिवेंद्र कुमार सिन्हा, उमाशंकर यादव, रामाकांत सिन्हा, राजन प्रसाद व अमन समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें