आरा-छपरा-पटना सड़क पर लगा महाजाम
-चौबीस घंटे से कोईलवर व गंगा पुल पर खड़े हैं ट्रक, लोग परेशान रहेज ज ज जजसज ज ज ज ज ज ज ज ज
-चौबीस घंटे से कोईलवर व गंगा पुल पर खड़े हैं ट्रक, लोग परेशान रहे -कोईलवर-बबुरा, सकड्डी-नासरीगंज व कोईलवर-बिहटा पथ पर जाम कोईलवर, एक संवाददाता। बीते 24 घंटे से आरा-छपरा-पटना सड़क जाम की चपेट में है। बालू लदे ट्रकों की आपाधापी के बीच बबुरा के समीप बालू लदे ट्रक में आई तकनीकी खराबी से पूरा परिचालन ठप हो गया है। नतीजा यह है कि कोईलवर-छपरा पथ, सकड्डी-नासरीगंज पथ व कोईलवर-बिहटा पथ पर शुक्रवार को दिनभर महाजाम का नजारा रहा। विगत तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रहे आवागमन के कारण ट्रकों ने पूरे रास्ते पर आवागमन बाधित कर दिया है। ट्रकों के जाम के कारण पटना, छपरा, सहार व आरा की ओर जाने वाली तीनों दिशाओं की सड़कें अवरुद्ध रहीं। छपरा व पटना से आ रहे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कइयों ने बीच में ही रास्ता बदला, तो कुछ ने अपनी यात्रा ही कैंसिल कर दी। स्थानीय लोगों को तो इन सड़कों पर पैदल सड़क पार करना मुश्किल हो गया। पटना आने-जाने वालों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि बिहटा के कन्हौली मोड़ तक जाम का नजारा रहा। पटना से आरा आ रहे यात्रियों ने बताया कि बिहटा मोड़ से स्टेशन के रास्ते उन्हें सिकंदरपुर होते कोईलवर तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी और बबुरा पहुंचने के लिए उन्हें आरा होकर बबुरा तक का सफर तय करना पड़ा। कोईलवर से सीधे बबुरा व छपरा पहुंचने की कवायद में लोग दिन भर फंसे रहे। कई यात्रियों ने बताया कि पटना से आरा तक पहुंचने में उन्हे चार से छह घंटों का समय लगा। आरा आ रहे कई सरकारी मुलाजिमों को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।