दरियापुर : भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन
आरा के दरियापुर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ। विद्वान आचार्यों ने महायज्ञ की पूर्णाहुति कराई। भंडारे में 11 हजार लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। श्री कृष्ण...
आरा, एसं। दरियापुर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व संगीतमय श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान कथा यज्ञ भंडारा के साथ संपन्न हुआ। महायज्ञ की पूर्णाहुति विद्वान आचार्यों ने पूरी कराई। भंडारा में मांगता साधु संत और जिले के 11 हजार लोगों के बीच प्रसाद वितरण हुआ। वहीं शाम पांच बजे से साढ़े आठ बजे रात्रि तक श्रीमद्भागवत कथा श्री श्री 1008 श्री गदाधराचार्य ( माचा स्वामी जी महाराज) के परम शिष्य श्री शशिभूषण जी महाराज ने प्रभु श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि यदि हम अपने जीवन को सरल बनाना चाहते हैं तो भगवान श्रीराम ने जो किया है, वही करना चाहिए और श्रीकृष्ण ने जो कहा है उसे अपने जीवन में आत्मसात करना होगा। भगवान श्रीकृष्ण पूर्व जन्म में शॉपित दैत्यों का उद्धार किया है। कथा में श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह से लेकर सुदामा चरित्र पर प्रकाश डाला। कहा कि हम अपना जीवन नहीं सुधरेंगे तो अगला जन्म बिगड़ सकता है और श्रीमद्भागवत कथा के एक भी श्लोक की जीवन में श्रवण से मुक्ति होती है। मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों में राजकुमार कुशवाहा, सिकंदर सिंह, ब्रजकिशोर, रणजीत कुशवाहा, विनय यादव, मंटू सिंह, मोहन बजरंगी, मनु कुमार, रणधीर कुमार, जीवन कुमार समेत ग्रामीण जनता का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।