रैयतों को जागरूक करने गांव-गांव जायेंगे सर्वेयर और अमीन
जमीन सर्वेजत जजसज ज ज जजसत त त तसत त त ततसत त ततसत त त त
जमीन सर्वे पीरो, संवाद सूत्र। रैयतों को जागरूक करने के लिए सर्वेयर और अमीन गांव-गांव जायेंगे। पीरो सीओ लखेन्द्र कुमार और शिविर प्रभारी अफसाना परवीन की देखरेख में पंचायत प्रतिनिधियों और सर्वे से जुड़े सरकारी कर्मियों की बैठक शहीद भवन में हुई। बैठक में गांव-गांव जागरूकता अभियान के लिए टीम का गठन किया गया और रोस्टर भी बनाया गया। रोस्टर को अंतिम रूप दिया जाना बाकी रह गया है। सीओ लखेन्द्र कुमार ने बताया कि सर्वे की प्रक्रिया नहीं समझने के चलते रैयत सुबह से ही अंचल कार्यालय में भीड़ लगा रहे हैं और बिचैलियों का शिकार हो जा रहे हैं। साथ ही अफसरों और कर्मियों को भी अपने दैनिक कार्यों के निपटारे में अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जागरूकता को लेकर गठित टीम के सदस्य गांवों में पंचायत का आयोजन कर रैयतों को प्रपत्र दो, प्रपत्र तीन और वंशावली को सुगम तरीके से भरने से लेकर ऑनलाइन करने अथवा ऑफलाइन जमा करने के तरीके पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। ------------------ अनुदानित बीज के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू पीरो। अनुदानित बीज के लिए कृषि विभाग की ओर से पोर्टल शुरू कर दिया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक सिंह और नोडल अफसर अमित कुमार ने किसान सलाहकारों के साथ बैठक कर किसानों से पंजीकरण के लिए जागरूक करने क निर्देश दिया। जागरूकता को लेकर नोडल अफसर अमित कुमार ने पंचायतों में खुद भी अभियान चलाने का कार्यक्रम तय कर लिया है। (संसू)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।