Hindi Newsबिहार न्यूज़आराLand Dispute Resolution in Koilwar DM and SP Address Issues

भूमि विवाद के निपटारे में डीएम व एसपी भी रहे शामिल

-कोईलवर थाना परिसर में सीओ को दिये दिशा-निर्देश कोईलवर थाने में शनिवार को आयोजित भूमि विवाद के निपटारे में डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज फरियादियों

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 5 Oct 2024 08:07 PM
share Share

-कोईलवर थाना परिसर में सीओ को दिये दिशा-निर्देश कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर थाने में शनिवार को आयोजित भूमि विवाद के निपटारे में डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज फरियादियों की परेशानियों से रू-ब-रू हुए। कोईलवर नगर पंचायत में एक ही खेसरा नंबर के जमीन विवाद में लंबे समय से उलझे दोनों पक्षों को सुनकर डीएम ने सीओ प्रियंका कुमारी को भूमि विवाद के मामले में त्वरित निष्पादन किया जाने का निर्देश दिया। भूमि विवाद में दोनों पक्षों को एक साथ बुलाने पर जोर देते डीएम ने कहा कि किसी भी भूमि विवाद के मामले में अगर दूसरा पक्ष लगातार दो तिथि की सुनवाई में अनुपस्थित रहता है, तो एकतरफा फैसला सुनाया जा सकता है। डीएम ने आवश्यकतानुसार लंबित पड़े मामलों में ऑनलाइन आपत्ति किए जाने का सुझाव लोगों को दिये। जमीन विवाद में मापी की आवश्यकता पर अमीन नियुक्त कर मामले का निष्पादन किया जाने पर जोर दिया। इस मौके पर एसपी मिस्टर राज ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते कहा कि भूमि विवाद संबंधित मामले को थाना स्तर पर भी प्राथमिकता देने की जरूरत है, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। एक घंटे तक कोईलवर थाने में चली सुनवाई में कुल तीन मामले सामने आये, जिन पर नोटिस जारी किया गया। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, राजस्व कर्मचारी जब्बार मौजूद थे। इधर, चांदी थाने में मामले की सुनवाई राजस्व पदाधिकारी राजभूषण सिंह ने की, जहां कुल तीन नए मामले आये, जिनमें से दो को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया गया तो वहीं एक मामले में नोटिस जारी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें