तरारी उपचुनाव : सारण के लालू यादव ने किया नामांकन
फोटो : लालू प्रसाद यादवज जजजज जजयजज ज जजसजज जजसज ज ज जजसज ज ज ज ज
पीरो, संवाद सूत्र। तरारी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए पीरो में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष शुक्रवार को पहले दिन सारण जिले से आये लालू प्रसाद यादव ने बतौर नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनिल कुमार ने नामांकन पत्र प्राप्त किया और पावती रसीद दी। इस प्रकार तरारी विधानसभा क्षेत्र के लिए पहले दिन ही नामांकन का खाता खुल गया। लालू प्रसाद यादव समर्थकों के साथ बने ड्रॉप गेट पर पहुंचे पर प्रस्तावकों को छोड़ अन्य को ड्रॉप गेट पर ही रोक लिया गया। लालू प्रसाद यादव ने पहले नजारत रसीद खरीदी और फिर नामांकन पत्र दाखिल किया। 27वीं बार चुनावी अखाड़े में उतरे लालू प्रसाद यादव पीरो। तरारी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने वाले लालू प्रसाद यादव इस बार 27वीं बार चुनावी अखाड़े में उतरे हैं। वे सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के यादव रहीमपुर के निवासी हैं। अपने जीवन काल में वे 26 बार चुनाव लड़ चुके हैं। उनका कहना है कि जनता के आग्रह पर नगर निकाय, पंचायत, विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकी है। तरारी की जनता विकास के लिए बुलाई है। पांच उम्मीदवारों ने नजारत रसीद पायी नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को पांच अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर नजारत रसीद प्राप्त की। इनमें लालू प्रसाद यादव के अलावा भोजपुर जिले के नवादा की निवासी नीलू कुमारी, गोरपा निवासी राजू यादव, पटना जिले के पोस्टल पार्क निवासी सिकंदर कुमार और नवादा निवासी चंद्रकांती देवी शामिल हैं। -----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।