Hindi Newsबिहार न्यूज़आराLabor Department Raids Shops in Piro Rescues Child Laborers

धावा दल ने दो दुकानों से बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

पीरो, संवाद सूत्र।ज ज जचजज ज ज जसज ज ज जजसज ज ज जजसज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 28 Sep 2024 06:54 PM
share Share

पीरो, संवाद सूत्र। धावा दल में शामिल श्रम विभाग के अफसरों ने पीरो नगर परिषद् की दुकानों पर अचानक छापेमारी की। शनिवार को छापेमारी का कार्यक्रम सामाजिक समरसता : दिशा एक प्रयास और श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया। अलग-अलग दो दुकानों से मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस मामले में बाल श्रमिकों से काम लेने वाले दुकानदार आकाश कुमार और मोहम्मद खान के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी। टीम में शामिल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पीरो, जगदीशपुर, सहार, तरारी और संस्था दिशा एक प्रयास के रजत कुमार ने विस्तृत रिपोर्ट श्रम संसाधन विभाग को सौंप दी। टीम में शामिल अफसरों के बयान पर पीरो थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। ------- जमीन और आय प्रमाण पत्र के लिए 30 को प्रदर्शन पीरो, संवाद सूत्र। पांच डिसमील जमीन और 70 हजार रुपये के आय प्रमाण पत्र को लेकर मजदूर 30 सितंबर को पीरो में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की सफलता को लेकर हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत अगिआंव बाजार और कटरियां में प्रचार-प्रसार किया गया। श्रीभगवान राम और रामबाबू चंद्रवंशी के नेतृत्व में आधा दर्जन गांवों में प्रचार-प्रसार किया गया। खेग्रामस और भाकपा के संयुक्त तत्वावधान में सैकड़ों मजदूर पीरो में अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। ---------- शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पीरो। पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ गरहथा गांव से अनिल राम को गिरफ्तार कर लिया। सघन पूछताछ के बाद अनिल राम को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें