ताइक्वांडो स्पर्धा में नवोदय विद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी
बिहिया। निज संवाददाता त तसतत त तसत त त तसत त ततसत त त तसत त त त त त
बिहिया। निज संवाददाता राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा में जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिया के छात्रों ने बाजी मार पटना संभाग में नाम रौशन किया है। बताया जा रहा है कि दो से चार सितंबर तक चले राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा छत्तीसगढ़ के गेंगरगढ़ में आयोजित हुआ था, जिसमें बिहिया नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। नौ गोल्ड, 12 सिल्वर मेडल और 12 ब्रांज मेडल जीतकर पटना संभाग और जवाहर नवोदय विद्यालय बिहयिा का नाम रोशन किया। शनिवार को खिलाड़ियों के लौटने के बाद सभी शिक्षक एवं प्राचार्य ने खिलाड़ियों का माला पहना एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया, जिससे खिलाड़ी काफी उत्साहित हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र व पटना संभाग की टीम में चयनित गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में आदित्य, अंकित, उपहार, नीतीश, डिंपल, संगिनी, सुप्रिया, सोनम चंद्र, एवं पत्रिका शामिल है। वहीं सिल्वर मेडल जीतने वालों में श्रेया संतोष, पवन, शुभ, में तनवीर, सुप्रिया, रोहिणी, शिवम, अनमोल हैं। टीम मैनेजर ने बताया कि पटना संभाग के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में भी प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि जीत के पीछे प्राचार्य एवं शिक्षक का काफी सहयोग रहा। ---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।