जमाबंदी में घूस मांगने की जांच का आदेश
पीरो में, एसडीओ अनिल कुमार ने सुविधा शुल्क की वसूली की जांच के लिए डीसीसीआर को पत्र लिखा है। नगर परिषद के निवासी मनोज कुमार भगत ने त्रुटि सुधार के लिए आवेदन दिया था, लेकिन राजस्व कर्मचारी ने 10 हजार...
पीरो। एसडीओ अनिल कुमार ने पीरो डीसीसीआर को पत्र लिखकर सुविधा शुल्क की वसूली का जांच करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि नगर परिषद निवासी स्व सीताराम भगत के पुत्र मनोज कुमार भगत ने जमाबंदी की त्रुटि का निदान करने के लिए आवेदन दिया था। निदान न कर राजस्व कर्मचारी की ओर से 10 हजार रुपए घूस के रूप में सुविधा शुल्क की मांग की गई। सीओ ने इस मामले में संबंधित राजस्व कर्मी से पूछताछ की है। ---- दो वारंटी गिरफ्तार पीरो। पुलिस ने अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। टेंगर राम के पुत्र विनोद राम और जीतन राम को धनपुरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।