Hindi Newsबिहार न्यूज़आराInter B Ed College Competition Held at VKSU Art and Essay Contest Engages Students

वीकेएसयू : शिक्षा विभाग में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता

-आधा दर्जन बीएड कॉलेजों के प्रतिभागियों ने लिया भागज ज जयज ज ज ज ज जसज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 30 Sep 2024 07:28 PM
share Share

-आधा दर्जन बीएड कॉलेजों के प्रतिभागियों ने लिया भाग आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग (बीएड) में सोमवार को अंतर बीएड कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला एवं निबंध विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह विवि से संबद्धता प्राप्त बीएड कॉलेजों की लगभग सौ छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर विभाग के निदेशक एवं छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो कृष्णकांत सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से बीएड कॉलेज के छात्राओं के अंदर छिपी हुई अन्य प्रतिभा को आयाम मिलता है। इससे आने वाले समय में रोजगार की प्राप्ति होगी। मौके पर निदेशक ने कहा कि सभी बीएड कॉलेजो को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पत्र जारी किया गया था, लेकिन केवल चंद बीएड कॉलेजों ने ही दिलचस्पी ली। बताया कि वीकेएसयू शिक्षा विभाग, शकुंतलम बीएड कॉलेज, जीडी मिश्रा बीएड कॉलेज, सरथुआ बीएड कॉलेज, सिद्धेश्वर बीएड कॉलेज, सर्वोदय बीएड कॉलेज, एसपी जैन कॉलेज सासाराम के छात्र-छात्राओं की ही सहभागिता रही। अन्य बीएड कॉलेजों ने कोई रुचि नहीं दिखाई। इस पर छात्र कल्याण अध्यक्ष ने खेद भी प्रकट किया। प्राकृतिक और व्यक्तिगत चित्र की पेंटिंग बनाई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्राकृतिक दृश्य एवं व्यक्तिगत चित्र बनाया। इनमें अनिशा कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रिया कुमारी, अंकुश कुमार की पेंटिंग को सराहा गया। निबंध में आज के शिक्षा के बदलते आयाम शिक्षक पर छात्रों ने अपने विचार लिखकर व्यक्त किए। कार्यक्रम के संयोजक सुकेश कुमार ने बताया कि निबंध और चित्रांकन में बेहतर करने वालों को कुलपति की ओर से प्रमाण पत्र दे पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ वीरेंद्र पांडेय, डॉ गोवर्धन यादव, प्रेम विजय प्रकाश एवं कविता कुमारी ने छात्राओं की कलाकृति को देखकर उनकी प्रशंसा की। विभाग के सहायक सुनील सिंह, पप्पू, साहला परवीन, मनीष, निहाल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें