जॉर्जिया में वुशू चैंपियनशिप के लिए भोजपुर के राहुल का चयन
फोटो : राहुल कुमार, वुशू खिलाड़ी। कच ीा च जच ीास वच जतजच ीाच कच रा
आरा, एक संवाददाता। भोजपुर वुशू एसोसिएशन के एथलीट राहुल कुमार लगातार दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत दिखाने के लिए तैयार हैं। राहुल जॉर्जिया के बटुमी शहर में आयोजित होने वाली बटुमी अंतरराष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह चैंपियनशिप 18 से 24 अक्टूबर तक आयोजित है। इसमें दुनिया भर से कई उत्कृष्ट वुशू खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बता दें कि भोजपुर के रहने वाले राहुल कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीत अपनी शानदार प्रदर्शन से वुशू खेल में नाम कमाया है। अब वे दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराने के लिए तैयार हैं। इनका लक्ष्य है अपने प्रदर्शन से देश और जिले का नाम रौशन करने और इस प्रतियोगिता से प्रेरणा लेते हुए भविष्य में और भी उपलब्धियां हासिल करने का। भोजपुर वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ केएन सिन्हा, मुख्य संरक्षक शाहिद अलीम, उपाध्यक्ष स्मिता सिंह, डॉ संजीव कुमार, एनआईएस प्रशिक्षक नूतन कुमारी, आयुष ठाकुर, ऋषभ कुमार तिवारी, शिव शरण ओझा, प्रियरंजन कुमार, सौम्य आनंद और जिले के खेल प्रेमियों ने राहुल की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है और शुभकामनाएं दी हैं। संघ के सचिव राजेश प्रसाद ठाकुर ने कहा कि राहुल ने अपनी कठिन मेहनत और समर्पण से इस मुकाम को हासिल किया है। हमें पूरा विश्वास है कि वे इस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।