कातर : 15 लाख से निर्मित जीविका भवन का लोकार्पण
फोटो कैप्सन 1 : कातर में डीएम और डीडीसी की मौजूदगी में जीविका भवन के लोकार्पण के मौके पर मुखिया संगीता देवी व अन्य।
पीरो, संवाद सूत्र। भोजपुर डीएम तनय सुलतानिया और डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह की मौजूदगी में कातर पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित जीविका भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान एसडीओ अनिल कुमार, बीडीओ सुनील कुमार गौतम, बीपीआरओ मनीष पटेल, मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष अर्जुन सिंह, पूर्व मुखिया विजय यादव, अयूब आलम और जीविका के बीपीएम दीपक प्रकाश मौजूद थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकार्पण डीएम को करना था, लेकिन डीएम ने मौके पर मुखिया को ही उद्घाटन करने के लिए कहा और तब मुखिया ने लोकार्पण किया। भोजपुर डीएम ने कहा कि रोजगार देने के लिये जीविका संसाधन उपलब्ध करा रहा है, जिसका उपयोग हर आम और खास को करना चाहिए। अनुमंडलीय अस्पताल और प्रखंड व अंचल कार्यालयों की जांच पीरो, संवाद सूत्र भोजपुर डीएम तनय सुलतानिया और डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल से लेकर प्रखंड और अंचल कार्यालय तक गहन जांच की। अनुमंडलीय अस्पताल पीरो में पंजीयन काउंटर, प्रसव कक्ष, दवा वितरण काउंटर और पैथोलॉजी कक्ष के निरीक्षण के दौरान सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार को दिया। प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने पीएम आवास योजना के मामलों पर गंभीरता से ध्यान देने और बीडीओ सुनील गौतम को दूसरी किश्त की राशि का अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया। अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान सीओ लखेन्द्र कुमार को दाखिल खारिज और परिमार्जन के मामलों को ससमय निपटाने का हिदायत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।