जवान के परिजनों से मिले आरके सिंह
कोईलवर के पूर्व सांसद आरके सिंह ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के दौरान हुई वीरेंद्र सिंह की मौत पर उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। वीरेंद्र सिंह इंडियन...
कोईलवर, एक संवाददाता। जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुई मौत की खबर पर आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह गुरुवार को कोईलवर प्रखंड के खनगांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सांसद शहीद के भाई सोनू कुमार से परिवार का हाल जाना और दुःख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े रहने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि परिवार को मिलने वाली सरकारी सहायता जवान के आश्रित को उपलब्ध करायी जायेगी। इस बाबत उन्होंने जम्मू डीपीओ सतीश भारद्वाज से बात भी की। गौरतलब रहे कि खनगांव निवासी महेंद्र सिंह के 36 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह इंडियन रिजर्व बटालियन में झारखंड के लातेहार में सेवारत थे, जिनकी जम्मू कश्मीर के चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी। जम्मू के सांबा सेक्टर में चुनाव ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से 14 सितंबर को जम्मू के अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इस दौरान खनगांव पंचायत के मुखिया शालिनी सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऋतुराज, जिला प्रवक्ता संतोष सिंह, आनंद गोपाल पंडित, हरेंद्र सिंह समेत स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही। बहिरो में पीड़ित परिजनों से मिले आरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरा के बहिरो में पिछले दिन बहिरो निवासी अशोक सिंह के पुत्र की हत्या की खबर सुनकर पहुंचे। उन्होंने घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की और सभी हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें सजा दिलवाने के लिए पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की। शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।