पीजी एडमिशन की प्रवेश परीक्षा में कदाचार के आरोप में छह निष्काषित
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 13,000 अभ्यर्थी शामिल हुए और सख्त निगरानी के बीच परीक्षा संपन्न हुई। विभिन्न केंद्रों पर 6...
पहली दफा पीजी में एडमिशन को ले आयोजित की गयी प्रवेश परीक्षा चारों जिला में बनाये गए थे केंद्र, 13 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में दाखिला को ले पहली बार प्रवेश परीक्षा ली गयी। परीक्षा के दौरान काफी सख्ती रही। गहन जांच के बाद अभ्यर्थियों को इंट्री दी गयी। मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से कदाचार रोकने को ले केंद्र पर जैमर लगाया गया था। वीक्षक भी कदाचार मुक्त परीक्षा को ले सजग रहें। इधर, विभिन्न केंद्रों से छह अभ्यर्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये। आरा मुख्यालय स्थित एसबी कॉलेज से तीन, एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज और जगजीवन कॉलेज से एक एक अभ्यर्थी निष्काषित किये गए। पीजी प्रवेश परीक्षा में जिला प्रशासन का भी सहयोग मिला। सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। विवि के अनुसार चारों जिला को मिलाकर 13 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। एक हजार 595 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षा के दौरान छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो केके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम और अन्य अधिकारियों ने केंद्रों का जायजा लिया। विलंब से आने वालों को नहीं मिला प्रवेश बता दें कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा 11 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा सवा बारह बजे से सवा दो बजे तक ली गयी। अभ्यर्थियों के प्रवेश का समय साढ़े दस बजे तक ही था। लेकिन छात्र हित में अतिरिक्त समय भी दिया गया। इधर, परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को इंट्री नहीं मिली। ऐसे अभ्यर्थियों ने कुछ केंद्रों के बाहर हंगामा भी किया। मालूम हो कि परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र और ओएमआर जमा करा लिया गया। सभी केंद्रों पर विवि की ओर से आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। पीजी परीक्षा को ले बनाये गये थे 19 केंद्र प्रवेश परीक्षा को ले विद्यार्थियों की सुविधा को लेकर जिलावार केंद्र बनाया गया था। आरा में एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, महिला कॉलेज, अल-हफीज कॉलेज, डीके कारमेल जीरो माईल और तपेश्वर सिंह इंदू महिला कॉलेज, बक्सर में एमवी कॉलेज, सुमित्रा महिला कॉलेज और एलबीटी कॉलेज बक्सर, रोहतास में एसपी जैन कॉलेज सासाराम, रोहतास महिला कॉलेज,शेरशाह कॉलेज सासाराम, जेएलएन कॉलेज डेहरी-ऑन-सोन, श्री शंकर कॉलेज सासाराम और महिला कॉलेज डालमियानगर और कैमूर में एसवीपी कॉलेज भभुआ और एसएसएस महिला कॉलेज भभुआ को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में प्रश्नपत्र का यह रहा पैटर्न मालूम हो कि परीक्षा दो समूह में आयोजित गयी। पहले समूह ग्रुप ए में 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये। इसमें सभी संकायों के लिए प्रश्न पत्र एक समान था। जीके,जीएस गणित के अलावा अन्य पाठ्यक्रम से सवाल था। वहीं दूसरे समूह ग्रुप बी में 150 अंक की परीक्षा हुई। कुल 75 प्रश्न पूछे गये। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का था। इसमें स्नातक स्तरीय विषय आधारित प्रश्न पूछे गये। पात्रता परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं थी। आज जारी हो सकता है रिजल्ट पीजी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज बुधवार की देर शाम तक जारी कर दिया जायेगा। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो केके सिंह ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद विवि की ओर से मेरिट जारी की जायेगी। अगले सप्ताह तक मेरिट का प्रकाशन होगा। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। मालूम हो कि विवि के 20 पीजी विभाग और नौ अंगीभूत कॉलेजों को मिलाकर पीजी में कुल 5600 सीट निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा में रिजल्ट का यह रहेगा स्कोर परीक्षा में सफलता के लिए विवि द्वारा अंक भी निर्धारित कर दिया गया है। अनारक्षित श्रेणी के विद्यार्थी को पात्रता परीक्षा पास करने के लिए समूह ए और समूह बी जोड़कर 80 अंक और आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थी को 70 अंक लाना अनिवार्य है। सफल विद्यार्थियों का एडमिशन उनके कट ऑफ के आधार पर विभाग और कॉलेजों में होगा। लिखित परीक्षा में परीक्षा का स्कोर देखा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।