Hindi NewsBihar NewsAra NewsFIR Filed in Bihiya Amid Bharat Bandh Protests Against Supreme Court Decision

भारत बंद के दौरान मारपीट में छह पर केस

बिहिया में भारत बंद के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सड़क जाम और मारपीट का मामला सामने आया है। भड़सरा निवासी संजीत कुमार राम की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वहीं, छेदी टोला...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 22 Aug 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

बिहिया। बिहिया चौरास्ता स्थित राही होटल के समीप सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के दौरान सड़क जाम करने के दौरान मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में भड़सरा निवासी संजीत कुमार राम के बयान पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के सफल बनाने को लेकर एससी/एसटी समाज के लोग रोड जाम किया गया था। इसी बीच दोधरा गांव निवासी भोरिक यादव के पुत्र लवकुश यादव, रमेश यादव के पुत्र विकास यादव, लोरिक यादव के पुत्र विकास यादव सहित छह नामजद लोगों ने कॉलर पकड़कर जय प्रकाश और रामविष्णु राम को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। साथ ही जातिसूचक गाली-गलौज की गई। जख्मी का इलाज बिहिया सीएचसी में कराया गया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। शराबबंदी को ले छेदी टोला में ग्रामीणों ने लिया संकल्प पीरो, संवाद सूत्र। छेदी टोला में ग्रामीणों ने पूर्ण शराबबंदी को लेकर संकल्प लिया। पंचायत की मुखिया कुमारी अर्पणा सिन्हा की देखरेख में कमेटी का भी गठन किया गया। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अक्षयलाल चैधरी और उपाध्यक्ष दीपक कुमार यादव की देखरेख में श्रीनिवास चौधरी, सनोज चौधरी, राजेश चौधरी, पप्पू चौधरी, सिपाही चौधरी, शिवनारायण चौधरी, इंदू देवी, सरीता देवी, मुन्नी देवी, मुन्नाझारी देवी, गुलाबों देवी, लक्ष्मीना देवी, शांति देवी और विमली देवी ने गांव में शराब पीने वालों में पकड़कर पुलिस के हवाले करने की बात कही। मौके पर उपस्थित मुखिया कुमारी अर्पणा सिन्हा ने कमेटी में शामिल लोगों को संरक्षण देने का संकल्प दोहराया। --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें