Hindi Newsबिहार न्यूज़आराFake Foreign Liquor Factory Busted in Bhojpur 4881 Liters Seized and Operator Arrested

तरारी में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री सील, 60 लाख की शराब बरामद

-भोजपुर समेत रोहतास, पटना, अरवल, जहानाबाद व बक्सर तक भेजी जाती थी शराबज जसज त तसज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 8 Sep 2024 03:04 PM
share Share

-भोजपुर समेत रोहतास, पटना, अरवल, जहानाबाद व बक्सर तक भेजी जाती थी शराब - 4881 लीटर अलग-अलग विदेशी ब्रांड की नकली शराब जब्त - मौके से फैक्ट्री संचालक अरुण कुमार मधुकर गिरफ्तार - 760 लीटर कच्चा स्प्रिट, पांच सौ खाली बोतल व रैपर भी बरामद फोटो 5 : तरारी के जेठवार बाजार में नकली अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री को रविवार को सील कराते सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश व अन्य। आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के जेठवार बाजार में नकली विदेशी अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर रविवार को किया। इस दौरान मौके से 60 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही जिस मकान में यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी, उस मकान को सील कर दिया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व खुद सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर टीम की ओर से कार्रवाई की गई। मौके से फैक्ट्री संचालक अरुण कुमार मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को इसे जेल भेजा जायेगा। भोजपुर जिले के अलावा रोहतास, पटना, अरवल, जहानाबाद व बक्सर तक शराब भेजी जाती थी। छापेमारी के दौरान 4881 लीटर अलग- अलग विदेशी ब्रांड की नकली शराब जब्त की गई। साथ ही 760 लीटर कच्चा स्प्रिट, पांच सौ खाली बोतल व रैपर भी बरामद किया गया। जब्त शराब और स्प्रिट का बाजार मूल्य 60 लाख रुपए बताया जा रहा है। आश्चर्य यह है कि वर्षों से नकली विदेशी शराब का धंधा चल रहा था, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी थी। फैक्ट्री संचालक अरुण कुमार मधुकर वर्ष 2012 में भी गिरफ्तार होकर जेल गया था। जेल से बाहर आने के बाद पिछले कई सालों से इस नकली शराब की फैक्ट्री को चला रहा था। छापेमारी टीम में सहायक उत्पाद आयुक्त के अलावा पुलिस निरीक्षक प्रकाश चंद्रा, दारोगा राहुल कुमार दुबे, अजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार, नवनीत कुमार समेत कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख