बिजली चोरी में तीन पर केस, जुर्माना
तरारी, संवाद सूत्र। कप लच ीा स च जन च ीा मच ार ूव ीा ा इच ह
तरारी, संवाद सूत्र। दुर्गपुर में बिजली चोरी के मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध जेई ने हजारों रुपये क्षति किये जाने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस से की गई लिखित शिकायत में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा तरारी के कनीय अभियंता मिथलेश कुमार भारती ने कहा है कि दुर्गपुर निवासी नंदकिशोर सिंह, संतोष कुमार और रामकृत सिंह ने अवैध ढंग से चोरी-छिपे विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी को हजारों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। गया में क्रिकेट मुकाबले में भोजपुर की टीम जीती आरा, एसं। बिहार खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन गया की ओर से आयोजित अंडर 19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का मुकाबला भोजपुर की टीम व सहरसा के बीच खेला गया। मुकाबले को भोजपुर की टीम ने पांच के नुकसान से जीत लिया। सहरसा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में आठ विकेट खोकर महज 42 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और महज 19 रनों के स्कोर पर पांच खिलाड़ी आउट होकर पैवेलियन लौट गये थे। फिर प्रत्युष और ओमजी की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सातवें ओवर में ही अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। भोजपुर टीम का अगला मुकाबला 20 को नवादा टीम से है। यह जानकारी भोजपुर अंडर 19 क्रिकेट टीम के टीम प्रबंधक कुमार विजय ने दी। शरद पूर्णिमा पर महुली घाट पर गंगा आरती आरा/बड़हरा, एसं। जिला गंगा समिति की ओर से बड़हरा के महुली गंगा घाट पर मां गंगा आरती का आयोजन किया गया। मौजूद श्रद्धालुओं को मां गंगा का स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह किया गया। मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति नमामि गंगे अमित कुमार सिंह व आईटीसी के जिला समन्वयक भीम कुमार उपस्थित थे। जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि महुली गंगा घाट पर प्रत्येक पूर्णिमा और अमावस्या को डीएम के निर्देश पर आरती कराई जा रही है। आरती का मुख्य उद्देश्य लोगों को मां गंगा के प्रति जागरूक कर नदी के प्रवाह में गंदगी नहीं फैलाने का संदेश देना है। आरती करने वाले पुरोहित राहुल कुमार, मुरारी तिवारी, मनीष तिवारी, कुंदन कुमार व विकास कुमार ने विधिवत पूजा कर आरती की। मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक अजीत कुमार, शिवबालम कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।