Hindi Newsबिहार न्यूज़आराDistrict SGFI Chess Tournament Concludes in Ara with Top Young Players

जिलास्तरीय शतरंज विजेताओं के परिणाम घोषित

फोटो 15 : जिलास्तरीय शतरंज के विजेता खिलाड़ी मेडल व अतिथियों के साथ।ज ज जज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 4 Sep 2024 08:38 PM
share Share

आरा, एक संवाददाता। खेल भवन में चल रही पांच दिवसीय जिलास्तरीय एसजीएफआई खेल प्रतियोगिता में शतरंज प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। मुख्य निर्णायक भोजपुर जिला शतरंज संघ के सचिव डॉ मो सैफ और सह निर्णायक रंजन कुमार सिन्हा ने परिणाम घोषित किया। अंडर 14 बालक वर्ग में स्वराज संगम प्रथम स्थाम संत जेवियर स्कूल के स्वराज संगम, द्वितिय स्थान आदर्श मध्य विद्यालय मीरगंज के मयंक कुमार और तीसरा स्थान नोट्रेडम हाई स्कूल के रौनक सिंह के अलावा चौथे स्थान पर मां मैतरनी योगिनी सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल के जीत कुमार रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान डीपीएस आरा की अर्पिता सिंह, दूसरा स्थान दक्ष कैरियर स्कूल आरा की तमन्ना तरस्वी, तीसरा स्थान जीन पॉल स्कूल की कशिश कुमारी और चौथे स्थान पर आरएनएस डीपीएस की जूना शंकर रही। अंडर 17 बालक वर्ग में पहले स्थान पर प्लस टू विद्यालय जगदीशपुर के असगर हुसैन, दूसरे स्थान पर जीन पॉल स्कूल आरा के वंश, तीसरे स्थान पर एसएन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल आरा के अमन कुमार और चौथे स्थान पर जीन पॉल स्कूल आरा के रिषभ राज रहे। वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में जॉ पॉल स्कूल की सृष्टि कुमारी पहले स्थान पर, आरएनएस डीपीएस की वर्षा कुमारी दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर बालिका प्लस टू स्कूल जितौरा की पम्मी राज लक्ष्मी और चौथे स्थान पर इसी स्कूल की संध्या सुमन रही। वहीं अंडर 19 बालक वर्ग में तिग्मांशु तरस्वी प्रथम, पुनीत राज द्वितीय, आर्यन तृतीय और अमन कुमार शर्मा चौथे स्थान पर रहे। अंडर 19 बालिका वर्ग में सिमरन कुमारी प्रथम स्थान पर रही। शतरंज के सभी प्रतिभागी अपने वर्ग में भोजपुर जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें