वीकेएसयू : अंतरकॉलेज खेल प्रतियोगिता के लिए कैलेंडर नहीं हो सका घोषित
-जुलाई और अगस्त माह में ही जारी हो जाता है खेल कैलेंडर पर खिलाड़ियों को अब भी इंतजारज ज ज ज
-जुलाई और अगस्त माह में ही जारी हो जाता है खेल कैलेंडर पर खिलाड़ियों को अब भी इंतजार हि. विशेष आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ी अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता की ओर टकटकी लगाये हैं। विवि में सत्र 2024-25 के लिए अब तक खेल कैलेंडर का जारी नहीं हो सका है। जुलाई और अगस्त माह में ही खेल कैलेंडर जारी हो जाता है और अंतर कॉलेज प्रतियोगिता के लिए कॉलेजों को मेजबानी सौंप दी जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है। सितंबर माह बीतने की कगार पर है और कैलेंडर जारी नहीं हो पाया है। कैलेंडर जारी होने में विलंब होने से खिलाड़ियों की बेचैनी बढ़ने लगी है, क्योंकि कुछ ऐसे खेल हैं, जिसमें अंतरविवि प्रतियोगिता में वीकेएसयू की टीम भाग लेती है और उसमें बेहतर प्रदर्शन करती रही है। मालूम हो कि इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को ले एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी ( एआईयू ) ने गाइड लाइन जारी कर दी है। विवि अंतर्गत खेल एआईयू के नियम से संचालित होते हैं। इसी के अनुसार इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में अव्वल टीम आल इंडिया स्तर और ईस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लेती है। मेजबानी को लेकर कॉलेज दे चुके हैं प्रस्ताव मालूम हो कि इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को लेकर विवि ने सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों से खेल की मेजबानी करने के लिए प्रस्ताव मांग लिया है। विवि अंतर्गत आने वाले करीब 18 कॉलेजों ने विभिन्न खेलों की मेजबानी को दावा प्रस्तुत किया है। विवि की ओर से इस बार कॉलेजों के ग्राउंड सहित अन्य गतिविधियों को देखते हुए खेलों की मेजबानी सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि अब तक स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक नहीं हो पाई है, ताकि कॉलेजों को मेजबानी सौंपे जाने के साथ आयोजन की तिथि मुकर्रर की जा सके। अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता के आधार पर चुनी जाती है विवि टीम मालूम हो कि अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता के आधार पर ही अंतर विवि की टीम चुनी जाती है। इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट जनवरी तक आयोजित होगा। मुख्य खेलों का आयोजन दिसंबर तक होगा। मालूम हो कि कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ी इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की ओर टकटकी लगाए हैं। खिलाड़ी विवि की ओर से जारी होने वाले स्पोर्ट्स कैलेंडर का इंतजार कर रहे है, ताकि वे अंतर विवि टूर्नामेंट में भाग ले सकें। मालूम हो कि विवि का कैलेंडर एआईयू के कैलेंडर को देखते जारी किया जाता है। एआईयू के कैलेंडर के तहत अधिकतर खेलों को इस साल दिसंबर माह तक आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। 19 अंगीभूत और 60 से अधिक हैं संबद्ध कॉलेज विवि अंतर्गत 19 अंगीभूत और 60 से अधिक संबद्ध कॉलेज हैं। हर कॉलेज में खेल मद में छात्र-छात्राओं से शुल्क की वसूली की जाती है। बता दें कि प्रति छात्र कॉलेज स्पोर्ट्स शुल्क में 60 रुपये वसूलते हैं। इनमें 30 रुपये विवि में कॉलेज जमा करते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स शुल्क का सही उपयोग विद्यार्थियों पर नहीं हो पा रहा है, क्योंकि सभी कॉलेज टीम नहीं भेजते हैं। विवि ने इस बार आयोजन में सभी कॉलेजों को टीम भेजने का निर्देश जारी करेगा। ये खेल होते हैं आयोजित विवि स्तर पर महिला और पुरुष वर्ग में कई खेलों का आयोजन होता रहा है। इसमें एथलेटिक्स, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, वालीबॉल, खो खो, शतरंज, कुश्ती, बास्केट बॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, वुशू सहित अन्य खेल आयोजित किये जाते हैं। क्रिकेट, हैंडबॉल, एथलेटिक्स और वुशू में विवि के खिलाड़ी अपना परचम भी लहरा चुके हैं। क्या कहते हैं अधिकारी इस सप्ताह के शनिवार या अगले सप्ताह में सोमवार को स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक बुलाई जायेगी। इसमें खेलों के आयोजन की तिथि और मेजबानी सौंपी जायेगी। इस बार 16 खेलों का आयोजन होगा। मेजबानों को विवि की ओर से निर्गत की जाने वाली राशि का जिक्र भी कैलेंडर में जारी किया जायेगा। कॉलेज इस बार इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में टीम भेजने से पहले खिलाड़ियों का चयन करेंगे, जिसके बाद टीम भेजेंगे। जो कॉलेज टीम नहीं भेजेंगे, उन पर कार्रवाई होगी। प्रो केके सिंह, छात्र कल्याण अध्यक्ष, वीकेएसयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।