Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़आराClergy in Bhojpur and Buxar Unite for Christian Cemetery and Church Protection

चर्च व कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ देंगे आवेदन

ज जत तयत ज ज जाज ज जसत त त ततस त तसज ज ज जजसज ज ज ज जसज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 12 Sep 2024 02:47 PM
share Share

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के रमना मोड़ स्थित द होली सेवियर चर्च में भोजपुर और बक्सर जिले के पादरियों ने महासभा की। इसमें पादरी व प्रचारकों ने पादरी अनिल जीउत के नेतृत्व में निर्णय लिया कि इसाईयों के कब्रिस्तान के लिए डीएम को आवेदन दिया जाए। भू माफियाओं से चर्चों की जमीन कब्जा से मुक्ति दिलाने और कब्रिस्तान को भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराने, चर्च के चहारदिवारी करने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रार्थनाएं होने का निर्णय लिया गया। चर्चों की चहारदीवारी, पेयजलापूर्ति, सौंदर्यीकरण और मिलकर अपनी आवाज लोगों के सामने रखने पर जोर दिया गया। पटना से आए मिशन डायरेक्टर एसडी पॉर्न राज ने बताया कि सतर्क रहकर कार्य करना है और समाज में बढ़- चढ़कर बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए प्रार्थनाएं करना है। लोगों को सच्चाई से अवगत कराना है। मौके पर उनके माध्यम से एलियाह नामक बाइबल चरित्र की पुस्तक वितरण किया गया। मौके पर पादरी अरविंद कुमार, कन्हैया कुमार, रवि, अरुण कुमार, मुन्ना कुमार, जय वंदना एंजेल, बिजली राम, विनीत कुमार, राजेश, मोहन, पूजा कुमारी, रिंकी, कविता, अनिल कुमार, जयप्रकाश, रोशन सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें