जन सुराज : तरारी में किरण सिंह और बेलागंज से मो. अमजद उम्मीदवार
-आरा में प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों विधानसभा क्षेत्रों से बदले गये उम्मीदवार, सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बताई वजहज ज ज
-आरा में प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों विधानसभा क्षेत्रों से बदले गये उम्मीदवार, सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बताई वजह -तरारी से रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह और बेलागंज से प्रो. खिलाफत हुसैन पहले घोषित किये गये थे आरा, एक संवाददाता। जन सुराज ने भोजपुर के तरारी और गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार बदल दिये। बुधवार को आरा में आयोजित प्रेस वार्ता में जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने इसकी घोषणा की। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बताया कि अब तरारी से किरण सिंह और गया के बेलागंज से मो. अमजद जन सुराज के नये उम्मीदवार होंगे। प्रशांत किशोर ने बदलाव की वजह भी बताई। पूर्व में पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तरारी से ही सबसे पहले रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह के नाम की घोषणा की गई थी। इसी तरह बेलागंज से प्रो. खिलाफत हुसैन उम्मीदवार घोषित किये गये थे। प्रशांत किशोर ने किरण सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज में कई अच्छे कार्य किए हैं। खासकर बच्चों और महिलाओं की सशक्तीकरण के लिए। उनके अच्छे कामों को देखते हुए उन्हें तरारी से उम्मीदवार बनाया गया है। बेलागंज के बारे में बताया कि यह क्षेत्र भी काफी चुनौतियों से भरा है। हमने पहले अमजद भाई को उम्मीदवार बनने को कहा था, लेकिन उन्होंने खुद सुझाव दिया कि उनकी जगह प्रोफेसर खिलाफत हुसैन चुनाव लड़ें। जब उन्होंने उनसे वजह पूछी, तो उन्होंने कहा था कि चुनाव लड़ना आसान नहीं है, खासकर उनके जैसे सामान्य परिवार के लिए। अमजद भाई पहले भी दो-तीन चुनाव लड़े हैं और चुनावों ने उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता और पार्टी के दबाव के चलते अमजद भाई ने अब खुद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। किरण सिंह बोलीं : जनता मुझे जानती है, हम साथ मिलकर जीतेंगे तरारी से जन सुराज की नई उम्मीदवार किरण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने तरारी में बच्चों की शिक्षा और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई प्रयास किए हैं। मेरे प्रयास उतने बड़े पैमाने पर सफल नहीं हो पाए, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और अपने काम को जारी रखा। तरारी की जनता मुझे जानती है और मैं इस चुनाव में उनका समर्थन प्राप्त करने के लिए आश्वस्त हूं। हम सभी साथ मिलकर जीतेंगे। मो. अमजद बोले : जनता के विश्वास और पार्टी के समर्थन से लड़ने को तैयार बेलागंज से नये उम्मीदवार मो. अमजद ने कहा कि मैंने 2005 में पहली बार चुनाव लड़ा था और 2010 में जेडीयू के टिकट पर लड़कर मात्र 4100 वोटों से हार गया था। तब से मैं लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहा हूं और जनता की सेवा के लिए प्रयासरत हूं। हालांकि, तीन चुनावों में हार और परिवार की जिम्मेदारियों के कारण मैंने चुनाव लड़ने से दूर रहने का निर्णय लिया था। मैं साधारण किसान परिवार से आता हूं और इस वजह से लगातार चुनाव लड़ने से आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ा है। इस कारण मैंने प्रशांत जी से निवेदन किया था कि मेरी जगह प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाया जाए। लेकिन, पार्टी नेतृत्व और क्षेत्र की जनता के समर्थन के बाद मैंने फिर से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।