पीरो में कैंपस प्लेसमेंट में 30 अभ्यर्थियों का चयन
फोटो 13 : ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय बचरी पीरो में चयनित अभ्यर्थी और अतिथि।ज ज ज ज ज
पीरो, संवाद सूत्र। ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय बचरी पीरो में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। 30 अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अध्यक्षता सचिव डॉ एनएम ठाकुर ने की व संचालन शिक्षक प्रतिनिधि डॉ धर्मेंद्र पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ निर्मल राय ने किया। उक्त अवसर पर चयनकर्ता लर्नेट स्किलनेट्स कंपनी की ओर से प्रबंधक ज्योति प्रकाश सिन्हा, प्लेसमेंट संयोजक सत्यप्रकाश, आकांक्षा, शैलेंद्र सिंह एवं हर्षिका ने भाग लिया। प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ जी राय ने बताया कि पहले चरण में 20 सितंबर को आयोजित प्लेसमेंट सेल में लर्नेट स्किलनेट कंपनी की ओर से पंजीकृत अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा महाविद्यालय में ली गयी थी। इसमें लगभग 73 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में 45 अभ्यर्थी सफल हुए। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का अंतरविक्षा हुआ, जिसमें 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिन्हें नौकरी हेतु आज नियुक्ति पत्र प्रदान की गई। वहीं प्लेसमेंट सेल के सह समन्वयक अभिषेक राय ने बताया कि अंतरवीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव से विभिन्न कंपनियों में प्रति वर्ष लगभग 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।