Hindi Newsबिहार न्यूज़आराCamp Provides Assistive Devices to Disabled Students in Piro

दिव्यांग छात्रों को 15 बैट्री साइकिल और 17 सहायक उपकरण

फोटो कैप्सन 6 - पीरो शहीद भवन में आयोजित शिविर में उपस्थित दिव्यांग छात्र और परिजन।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 15 Oct 2024 08:21 PM
share Share

पीरो, संवाद सूत्र। प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों को सहायक उपकरण देने के लिये पीरो शहीद भवन में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 80 दिव्यांग छात्रों का पंजीकरण हुआ। 17 दिव्यांग छात्रों को सहायक उपकरण और 15 दिव्यांग छात्रों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल दी गयी। 31 दिव्यांग छात्रों से यूआईडी कार्ड के लिये आवेदन लिये गये। डॉ धनंजय कुमार तिवारी, मनोचिकित्सक डॉ मुकेश कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट चंदन कुमार, समावेशी शिक्षा विभाग से संसाधन शिक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय, रिसोर्स सेंटर प्रभारी उमाशंकर पाठक, बीआरपी शशिभूषण पंडित ने शिविर के संचालन में दिव्यांग छात्रों से लेकर उनके परिजनों को काफी सहयोग किया। उद्घाटन बीडीओ सुनील कुमार गौतम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह ने किया। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिविर में आये सभी चिकित्सक बगैर उपकरण के ही जांच कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें