Hindi Newsबिहार न्यूज़आराBook Launch Event for Bharat ka Amrit Kaal Vision 2047 Held at VKSU

भारत का अमृत काल विजन 2047 पुस्तक का विमोचन

-पीजी अर्थशास्त्र और जनहित परिसर की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रमज ज ज जसजज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 20 Aug 2024 08:45 PM
share Share

-पीजी अर्थशास्त्र और जनहित परिसर की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी अर्थशास्त्र विभाग और जनहित परिवार के संयुक्त तत्वावधान में डॉ रेणु मिश्रा की ओर से लिखित पुस्तक भारत का अमृत काल (विजन 2047) का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीकेएसयू के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी थे। कुलपति प्रो चतुर्वेदी ने विमोचन करते हुए कहा कि इस में डॉ. रेणु मिश्रा ने 1947 से अब तक हुए देश के विकास के साथ-साथ वर्तमान सरकार की उपलब्धियां और विकसित भारत के संकल्प (विजन 2047) को संक्षिप्त में बहुत ही अच्छे ढंग से समझाया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस पुस्तक में भारत के आर्थिक विकास की प्रक्रिया की समझ देखने को मिलती है। जनहित परिवार के जगत नंदन सहाय ने कहा कि डॉ रेणु मिश्रा द्वारा प्रस्तुत पुस्तिका भारत में अमृत काल को सही ढंग से समझने का एक सार्थक प्रयास है। मुख्य वक्ता भोजपुरी विभागाध्यक्ष प्रो दिवाकर पांडेय ने कहा कि पुस्तक में गागर में सागर भरने का प्रयास किया गया है। अतिथियों का स्वागत डॉ शशि भूषण राय और मंच संचालन अतुल प्रकाश और धन्यवाद ज्ञापन नंदकिशोर सिंह कमल ने किया। इस अवसर पर प्रो नंद जी दुबे, प्रो बलराज ठाकुर, प्रो विश्वनाथ चौधरी, प्रो अवध बिहारी सिंह, प्रो उमेश कुमार सिंह, डॉ किरण कुमारी, प्रकाश ओझा एवं डॉ नीरज कुमार वर्मा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें