Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihiya School Distributes ID Cards and Notebooks to 693 Girl Students

विद्यालय में आई कार्ड और कॉपी वितरित

बिहिया। कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं के बीच आई कार्ड और कॉपी का वितरण किया गया जतसज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 9 Aug 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

बिहिया। निज संवाददाता नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में छात्राओं के बीच आई कार्ड और कॉपी का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने बताया कि नामांकित 693 छात्राओं को आई कार्ड और वर्ग दो से पांच तक की सभी नामांकित छात्राओं को प्रति छात्रा नौ कॉपी दी गयी। इस दौरान प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने सभी छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने हेतु उत्साहित व प्रेरित किया। साथ ही विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई डायरी का दैनिक संधारण करने, उस पर माता-पिता से हस्ताक्षर करने एवं गृह कार्य कर संबंधित शिक्षक को अनिवार्य रूप से दिखाने को कहा। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी आग्रह किया कि पूरी समर्पण के साथ अध्ययन-अध्यापन का कार्य करते हुए विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने में संपूर्ण योगदान दें। मौके पर शिक्षक अभय कुमार पांडेय, बृजबिहारी राम, लक्ष्मण चौधरी, दिनेश्वर ओझा, कुमारी अनिता शर्मा, फिरदौस जबी, पवनसुत कुमार, जयप्रकाश मिश्रा, सुनीता कुमारी, साजन, रश्मि कुमारी एवं सैकड़ों छात्राएं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें