ट्रक और पिकअप पर लदी चार हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
-बिहिया पुलिस को महज 12 घंटे के अंदर मिली सफलता, अलग-अलग जगहों से पकड़ी शराब की खेप कार ह
-बिहिया पुलिस को महज 12 घंटे के अंदर मिली सफलता, अलग-अलग जगहों से पकड़ी शराब की खेप -आरा-बक्सर फोरलेन से फल की पेटी के बीच ट्रक पर लदी विभिन्न ब्रांड की 3194 लीटर शराब जब्त -बिहिया ओवरब्रिज स्थित हाई स्कूल के पास पिकअप से जब्त की गयी 927 लीटर शराब आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के बिहिया थाने की पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फल की पेटी के बीच शराब तस्करी का खुलासा करते हुए शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी है। गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह के बीच पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगहों से ट्रक और पिकअप पर लदी विभिन्न ब्रांड की चार हजार लीटर से अधिक शराब बरामद की गयी है। मौके से पिकअप सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि ट्रक सवार तस्कर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्करों में नालंदा जिले के बुराई पशुरा थाना क्षेत्र के गवालविरा गांव निवासी शैलेश कुमार और पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी वीर कुमार है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात पटना की मद्य निषेध इकाई की ओर से सूचना मिली कि बक्सर की ओर से ट्रक पर फल की पेटी के बीच शराब की खेप लायी जा रही है। उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष राजेश मालाकार के नेतृत्व में टीम गठित कर हाइवे 922 पर वाहन चेकिंग शुरू की गयी। तभी पुलिस टीम को देख एक ट्रक तेजी से भागने लगा। हालांकि घेराबंदी कर ट्रक को राही होटल के पास पकड़ा गया। हालांकि तबतक अंधेरे का फायदा उठा कर तस्कर ट्रक छोड़ कर भाग चुके थे। बाद में तलाशी के दौरान फल की पेट्टी के बीच विभिन्न ब्रांड की 6658 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। तस्करों की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तार के लिए छापामारी की जा रही है। वहां दूसरी सफलता शुक्रवार की सुबह बिहिया ओवरब्रिज स्थित हाई स्कूल के पास मिली। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप से विभिन्न ब्रांड की 2592 पीस अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की गयी। जब्त शराब 927.36 लीटर है। मौके से पिकअप सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि शराब तस्करी के बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है। ...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।