लूटी गयी बाइक और मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
-बिहिया लूटकांड का 12 घंटे के अंदर खुलासा आरा-बक्सर हाइवे पर बिहिया अंडरपास के मंगलवार की शाम हुई थी लूट
-बिहिया लूटकांड का 12 घंटे के अंदर खुलासा -आरा-बक्सर हाइवे पर बिहिया अंडरपास के मंगलवार की शाम हुई थी लूट -मुफस्सिल और बिहिया थाना क्षेत्र से पकड़े गए दोनों अपराधी आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-बक्सर हाइवे पर बिहिया अंडरपास के समीप बाइक सवार लूट कांड का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से लूटी गयी बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लच्छू टोला निवासी सोनू सोनार उर्फ नरेंद्र प्रसाद और बिहिया थाना क्षेत्र के संडउर गांव निवासी अजय यादव शामिल हैं। दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। लूट में इस्तेमाल बिना नंबर की बाइक भी जब्त की गयी है। एसपी राज ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। बताया कि बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव निवासी राजाधारी यादव नामक एक शख्स मंगलवार की देर शाम बाइक से किसी काम से बक्सर के ब्रह्मपुर जा रहे थे। करीब पौने नौ बजे एनएच 922 पर बिहिया अंडरपास के समीप बिना नंबर की बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया। उस दौरान राजाधारी यादव के साथ मारपीट भी की गयी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में टीम ने अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी। देर रात दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। लूटी गई बाइक और मोबाइल के अलावा घटना में बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गयी। तीसरे अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सोनू सोनार उर्फ नरेंद्र प्रसाद के खिलाफ पूर्व से शाहपुर और मुफस्सिल थाने में आर्म्स एक्ट एवं शराब तस्करी का केस दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।