Hindi Newsबिहार न्यूज़आराAnnual Progress Report Distribution in Jagdishpur and Bihiya Schools

बच्चों का प्रगति पत्रक किया गया वितरित

जगदीशपुर/बिहिया। निज संवाददाता ासत त त तसतत त ततात त ततसमत त तसतत त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 5 Oct 2024 07:30 PM
share Share

जगदीशपुर/बिहिया। निज संवाददाता जगदीशपुर और बिहिया प्रखंडों में शनिवार को प्रारंभिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2024 का समापन के उपरांत शिक्षक और अभिभावकों के बीच बच्चों का प्रगति पत्रक वितरित किया गया। इस दौरान अभिभावकों ने अपनी बातों को रखा और प्रधानाध्यापक भी उनकी बातों का उत्तर दिए। जो बच्चे परीक्षा में भाग लिए, उनको विषयवार नंबर एवं ग्रेड बताते हुए बच्चों के अभिभावक एवं बच्चों के साथ प्रत्येक बच्चे को प्रगति पत्रक दिया गया। बैठक में प्रधानाध्यापकों की ओर से कहा गया कि आप लोग विद्यालय को अपना समझकर हमेशा विद्यालय में आये यहां की गतिविधि को देखिए, ताकि जहां गलती को सुधार किया जा सके। मौके पर प्रधानाध्यापक सर्वेश राम, प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी, शिक्षक पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजीव रंजन रजक, सुदामा गोंड, पूनम कुमारी, रीता कुमारी, रूबी कुमारी सहित कई थे। ----- विश्व शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम पीरो। विश्व शिक्षक दिवस पर धर्मशाला परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उपेन्द्र सिंह ने की और संचालन संतोष कुमार गुप्ता ने किया। मौके पर उपस्थित अनिल मेहता, मुरलीकांत मिश्र, बैरम खां, तुलसी पासवान और आशा देवी ने शिक्षकों को समाज का दर्पण बताते हुए नैतिकता के आधार पर पठन-पाठन करने की नसीहत दी। ------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें