क्षत्रिय विद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन तीन नवंबर को
-कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गयाज ज जयजज ज ज जसजज ज ज ज ज ज
-कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया -इस वर्ष 1999 बैच से पास आउट छात्रों का सिल्वर जुबली ईयर भी आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हित नारायण क्षत्रिय विद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन इस बार तीन नवंबर को होगा। एल्युमनी मीट को लेकर पूर्ववर्ती छात्र संघ की बैठक संयोजक अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम विद्यालय परिसर स्थित सभागार में होगा। इसमें हर साल की तरह इस बार भी विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र जो देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी सेवा दे रहे हैं के अलावा विदेशों में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्र भी आएंगे। अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। यह सातवां वर्ष होगा, जब क्षत्रिय विद्यालय का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष 1999 बैच से पास आउट छात्रों का सिल्वर जुबली ईयर भी है, जिसे लेकर विशेष तैयारी की गई है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने 2024 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में विद्यालय से अच्छा अंक पाने वाले मेधावी छात्रों का सम्मान करने का भी निर्णय लिया। साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व शिक्षक भी आएंगे। एल्युमनी मीट में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति होगी। पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन से पहले ब्लड डोनेशन, पौधरोपण और फैंसी क्रिकेट मैच आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर करने वाले विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोजन समिति की बैठक में अवधेश पांडे, रामकुमार सिंह, डॉ विजय गुप्ता, प्रो चंदन कुमार, डॉ मनीष कुमार, निखिल कुमार सिंह, विनोद कुमार, निलेश कुमार, अमित कुमार, मनोरंजन कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, मनीष कुमार, अंजनी चौधरी, अनिल कुमार, अभय विश्वास भट्ट, रितेश कुमार, बलवंत सिंह, जितेंद्र सिंह, विष्णु मिश्रा, नितेश श्रीवास्त्व, किशोर कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत कई सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।