पीजी सेमेस्टर वन की रिक्त सीटों के लिए विभागाध्यक्ष व प्राचार्य अधिकृत
ज ज जसत त ज जसज त ज जसज ज ज ज जजसज ज ज जजसजज ज ज ज ज जज ज
आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर वन, सत्र 2024-26 में रिक्त सीटों पर दाखिले को लेकर विभाग और कॉलेजों को अधिकृत कर दिया है। ऑन द स्पॉट के बाद बची सीटो पर एडमिशन विभाग और कॉलेज लेंगे। इसके लिए विभागाध्यक्ष और प्राचार्यों को आवश्यक गाइड लाइन जारी किया गया है। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो केके सिंह ने हिन्दी, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, संस्कृत, गृह विज्ञान, प्राकृत, उर्दू, लोक प्रशासन, भोजपुरी और बॉटनी के रिक्त सीटों पर दाखिला को विभागाध्यक्ष और प्राचार्य अधिकृत किये गये हैं। छात्र कल्याण अध्यक्ष ने बताया कि बची हुई रिक्त सीटों पर केवल उन छात्र-छात्राओं का दाखिला होगा, जो प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हैं। प्राकृत, लोक प्रशासन,भोजपुरी और दर्शनशास्त्र विषय में किसी भी विषय के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी का दाखिला हो सकता है। बाकी विषयों में एडमिशन के लिए उस विषय में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बताया कि एडमिशन 30 सितंबर तक ही होगा। विभाग और कॉलेज सीट रिक्त रहने तक ही आवेदन स्वीकार करेंगे। मालूम हो कि पीजी सेमेस्टर वन में मेरिट लिस्ट और स्पॉट के तहत 5 हजार 457 एडमिशन हुआ है। उपरोक्त कई विषयों में सीटें अब भी रिक्त रह गई हैं। विभिन्न विषयों में 541 सीटें रिक्त हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।