सीएलआईए शाखा में मना एलआईसी का स्थापना दिवस
आरा। एलआईसी के सीएलआईए शाखा में 68वां स्थापना दिवस मनाया गया। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर थर्ड और वन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। विद्यार्थियों को त्रुटियों के सुधार के...
आरा। शहर की बाजार समिति के समीप स्थित एलआईसी के सीएलआईए शाखा में 68वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्षता शाखा प्रबंधक अनुज कुमार ने की। शाखा के अधिकारी मिर्जा, मुख्य सलाहकार इंद्रजीत मिश्रा, सियाराम तिवारी, ब्रह्माशंकर, संतोष कुमार ओझा, प्यारचंद सिंह विनय व सुरेंद्र कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से दीप जलाया। धन्यवाद ज्ञापन सियाराम तिवारी ने किया। पीजी सेमेस्टर थर्ड व वन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2022-24 और सेमेस्टर वन 2023-25 की परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिया है। विद्यार्थी विवि के पोर्टल से एडमिट कार्ड अपलोड कर सकते हैं। मालूम हो कि पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा नौ से 14 सितंबर और सेमेस्टर वन की परीक्षा 19 से 24 सितंबर तक ली जायेगी। सैद्धांतिक परीक्षा से पहले आंतरिक व प्रायोगिक परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद विभाग और कॉलेजों ने आंतरिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। पंजीयन को ले जारी किया पत्र आरा। वीर कुंवर सिंह विवि ने पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2023-25 में नामांकित विद्यार्थियों का संसोधित पंजीयन के साथ एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है। पंजीयन शाखा के सिस्टम एनालिस्ट अजय कुमार ने बताया कि पंजीयन के डाटा बेस में कई विद्यार्थियों ने अपने जाति, नाम, पिता का नाम, लिंग में संशोधन की मांग की है। बताया कि कई बार ऑनलाइन सुधार का मौका दिया गया, फिर भी त्रुटियां सामने आ रही है। ऐसे विद्यार्थियों को आखिरी मौका देते हुए सात सितंबर तक विभाग और कॉलेज में कागजात जमा करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।