Hindi Newsबिहार न्यूज़Appointment letter to teachers of 30 districts of Bihar on 20th November teachers of these 7 districts will have to wait

बिहार के 31 जिलों के शिक्षकों को 20 नवंबर को मिलेंगे नियुक्त पत्र, इन 7 जिलों के टीचर्स को करना पड़ेगा इंतजार, जानें वजह

सात जिलों गया, भोजपुर, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली, मुजफ्फरपुर और शिवहर में विधानसभा उपचुनाव और तिरहुत में विधानपरिषद उपचुनाव के चलते नवनियुक्त शिक्षकों को 20 नवंबर को ज्वाइनिंग लेटर नहीं बांटे जाएंगे। बाकी 31 जिलों के टीचर्स को ज्वाइनिंग लेटर दिए जाएंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 15 Nov 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण राज्य के 31 जिलों में ही शिक्षकों को 20 नवंबर को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। विधानसभा उपचुनाव और तिरहुत में विधान परिषद उपचुनाव को लेकर गया, भोजपुर, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली, मुजफ्फरपुर और शिवहर में नियुक्ति पत्र वितरण नहीं होगा। इनके लिए बाद में तिथि तय होगी। राज्य मुख्यालय, जिला और प्रखंडों में नियुक्ति पत्र वितरित किये जाएंगे। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर काउंसिलिंग पूरी करने वाले शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। इनकी राज्य में कुल संख्या एक लाख 40 हजार है।

सात जिलों को छोड़कर शेष 31 जिलों के एक लाख 14 हजार शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र मिलेंगे। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश भेजा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य मंत्रीगण राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिवेशन भवन में पटना जिले के चयनित 200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।

वहीं, शेष 30 जिला मुख्यालय में संबंधित जिलाधिकारी के हाथों 200-200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। जिलों के शेष शिक्षकों को उनके प्रखंडों में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। विभाग ने जिलों को लिखे पत्र में यह स्पष्ट किया है कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को जिला आवंटित है, परन्तु शिक्षक अपने पू्र्व से पदस्थापित वाले जिला से ही नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे।

शिक्षा विभाग ने कहा है कि नियुक्ति पत्र में संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) का हस्ताक्षर रहेगा। विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करायी जाएगी। डीईओ इस पीडीएफ को डाउनलोड कर नियुक्ति पत्र का प्रिंटआउट दो दिन पहले ही तैयार कर लेंगे। जिलों को निर्देश है कि नियुक्ति पत्र वितरण के लिए मुख्यालय में जगह चिह्नित कर लेंगे। राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम से सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहेंगे। राज्यस्तर पर नियुक्त पत्र वितरित होने के बाद जिला मुख्यालय में इसका वितरण होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें