बिहार का एक और पुल खतरे में, भारी बारिश में जमुई का बेली ब्रिज एक तरफ झुका, आवागमन ठप
बिहार में पुलों के धराशायी होने के बीच एक और पुल पर खतरा मंडरा रहा है। जमुई में बरनार नदी पर बना बेली पुल एक तरफ झुक गया है। जिसके चलते पुल पर पूरी तरह से आवागमन ठप कर दिया गया है। और अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे हैं।
बिहार में पुलों के ढहने और क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। अब जमुई में बरनार नदी पर बना बेली पुल एक तरफ झुक गया है। जिसके चलते पुल पर पूरी तरह से आवागमन ठप कर दिया गया है। और अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे हैं। दरअसल बेली ब्रिज का एक पिलर धंसने से पुल एक तरफ झुक गया है। जिसके अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश के चलते पुल क्षतिग्रस्त हुआ है।
आपको बता दें बीते साल बरनार नदी के सोनो- चुरहैत घाट पर बने कॉजवे के क्षतिग्रस्त होने के बाद उस रूट पर आवागमन व्यवस्था बहाल करने के लिए बनाए गए बेली पुल पर भी अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। बीते कई दिनों से हो रही लगातार वर्षा से बरनार नदी में बाढ़ आ गई है। तेज बहाव के कारण बेली पुल एक तरफ झुक गया है। वाहनों की आवाजाही के दौरान पुल में कंपन हो रहा है। बेली पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।
सूचना के बाद एसडीएम अभय कुमार तिवारी स्थानीय अधिकारियों के साथ सोमवार को बेली पुल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेने पुल पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद किसी भी प्रकार के खतरा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर बैरियर लगाकर पुल पर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया गया है। डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि भागलपुर से विभाग की टेक्निकल टीम पहुंच रही है, जो स्थिति को देखकर आगे की जानकारी देगी।