Hindi Newsबिहार न्यूज़A network of bridges will be laid in Bihar 23 bridges will be built in these districts including Patna Darbhanga

बिहार में बिछेगा पुलों का जाल; 250 करोड़ की लागत से बनेंगे 23 ब्रिज, पटना-दरभंगा समेत इन जिलों को सौगात

बिहार के डेढ़ दर्जन शहरों में 23 पुल बनाए जाएंगे। पथ निर्माण विभाग ने इन योजनाओं के लिए भी पैसा जारी कर दिया है। दो-तीन साल के भीतर इन योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोMon, 26 Aug 2024 08:36 PM
share Share

राज्य के डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में 23 आरओबी (रेलवे उपरीगामी पुल) और पुल बनाए जाएंगे। इस मद में 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पथ निर्माण विभाग ने इन योजनाओं के लिए भी पैसा जारी कर दिया है। दो-तीन साल के भीतर इन योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा। इनमें से कई ऐसी योजनाएं हैं, जो पहले से ही चल रही हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, दरभंगा में उज्जन-घनश्यामपुर के बीच पुल का निर्माण होगा। दरभंगा में ही पीपरा रोड में पुल का निर्माण होगा। दरभंगा-बहेरा-कल्याणपुर रोड में भी एक पुल बनाया जाएगा।

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी पर राजघाट के समीप पुल का निर्माण होगा। इसी तरह पूर्वी चम्पारण में छैला-बेला-गुरला के बीच पुल का निर्माण होगा, जबकि सीतामढ़ी में रसलपुर-गाढ़ा रोड के बीच पुल बनेगा। बांका में भागलपुर-अमरपुर-बांका रोड में एक पुल का निर्माण होगा। यहां पहले से ही पुल है, जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।

सहरसा में कोसी नदी पर ढेगराही घाट में एक पुल का निर्माण होगा। झंझारपुर में मौजूदा पुल के समीप एक और पुल का निर्माण होगा। मधुबनी के राजनगर-बाबूबरही-खुटौना रोड में पुल का निर्माण कराया जाएगा। पूर्णिया में महानंदा नदी पर एसएच 99 और एसएच 31 के बीच एक पुल का निर्माण होगा।

ये भी पढ़ें:हाजीपुर में धंसा पुल, बांका में 2 साल पुराना ब्रिज खस्ताहाल; बिहार के पुल बदहाल

कई जिले में रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर आरओबी का निर्माण होगा। भागलपुर में एसएम कॉलेज से मिर्जानहट के बीच तीसरे किलोमीटर में एक आरओबी का निर्माण होगा। नालंदा में हरनौत रेलवे फैक्ट्री रोड में एप्रोच सहित आरओबी का निर्माण होगा। सीतामढ़ी-परसौनी के बीच मेहसौल के समीप आरओबी का निर्माण होगा। पटना-बख्तियारपुर रोड में इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप आरओबी का निर्माण होगा। खैरा-पतेठी रेलवे स्टेशन के बीच एक आरओबी का निर्माण होगा।

जीवधारा और बापूधाम मोतिहारी के बीच आरओबी व एप्रोच रोड का निर्माण होगा। भागलपुर में नवगछिया-कटारिया के बीच आरओबी बनेगा। रोहतास में करवंदिया और मुगलसराय के बीच आरओबी के लिए पैसा जारी कर दिया गया है।

पटना में मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर के लिए विभाग ने पैसा जारी कर दिया है। सासाराम में गांगुली देवरिया रोड में पहलेजा रेलवे स्टेशन के समीप एप्रोच रोड सहित आरओबी का निर्माण होगा। बक्सर में बक्सर और बरुणा रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी बनेगा। वहीं, पटना के तारेगना में आरओबी बनाया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें