पटना पहुंचे अमित शाह, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, बिहार चुनाव पर बड़ी बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद बिहार चुनाव पर बीजेपी कार्यालय में बड़ी बैठक होनी है। जिसमें बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार की रात 8:35 बजे पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से सीधे वह प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के सांसदों, विधायकं, विधान पार्षदों, प्रदेश पदाधिकारियों तथा केंद्र व राज्य सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक की। वह रविवार को पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की 823 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद गोपालगंज के लिए रवाना होंगे, जहां न्यू पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जनसभा के जरिए बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे।
शनिवार की रात पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर शाह का प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, नीतिन नवीन समेत अन्य पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। लोकसभा चुनाव के बाद अमित शाह पहली बार बिहार आए हैं। इसके जरिए सियासी और बिहार के विकास, दोनों ही मोर्चों पर संदेश देने की पुरजोर तैयारी है। रविवार को बापू सभागार में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में वह केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे।
वहीं, शाह इस दौरे के दरम्यान अपने दल भाजपा तथा एनडीए के नेताओं-कार्यकर्ताओं को भी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनावी मंत्र देंगे। इसको लेकर भाजपा और एनडीए की बैठकें भी निर्धारित हैं। बिहार में एनडीए की फिर से सरकार बनाने को लेकर इस दौरे के दरम्यान उनके टिप्स महत्वपूर्ण होंगे।
गोपालगंज की जनसभा में जनसभा में सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और बगहा से पार्टी नेता-कार्यकर्ता जुटेंगे। माना जा रहा है कि गोपालगंज की रैली से गृह मंत्री बिहार में विधानसभा चुनाव का औपचारिक रूप से शंखनाद भी करेंगे।