वीडियो निकाल कर देख लें…, CM के रोजगार वाली बात पर तेज प्रताप यादव ने क्या दी सलाह
तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने 12 लाख रोजगार देने की घोषणा पर कहा कि पहले रोजगार तो दें तब बात करें। तेज प्रताप ने सीएम को एक सलाह भी दे दी।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया। तिरंगा फहराए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कई अहम बातें कही। सीएम नीतीश ने गांधी मैदान में अपने भाषण के दौरान बिहार में रोजगार का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि बिहार विकास कर रहा है और अब उनकी सरकार ने साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। अब इसपर राजद नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने निशाना साधा है।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले रोजगार दे दें उसके बाद बात करें। आरोप तो लगते रहते हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास 26 स्ट्रैंड रोड में झंडोतोलन किया। गुरुवार को तेज प्रताप यादव ने यहां झंडोतोलन करने के बाद बिहारवासियों के साथ साथ देशवासियों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने 12 लाख रोजगार देने की घोषणा पर कहा कि पहले रोजगार तो दें तब बात करें। तेज प्रताप यादव ने सीएम को लगभग सलाह देते हुए कहा कि वीडियो निकाल कर देख लें कैसे हमलोगों ने गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटा था। उन्होंने राजद पर लगाये जा रहे आरोपो को खारिज किया और कहा कि आरोप तो लगते रहता है।
क्या बोली कांग्रेस…
इधर कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूछा है कि 20 साल से सत्ता नीतीश कुमार के हाथ में है तो उन्होंने बिहार के लिए क्या किया? सीएम नीतीश को 20 साल हो गए हैं अब भगवान भरोसे बिहार चल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि 2 दिन के बारिश में पटना शहर डूब जाता है जबकि बिहार को सिंगापुर बनाने की बात कही गई थी।
CM नीतीश ने कही थी यह बात..
आपको बता दें कि इससे पहले गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख नौकरी एवं 10 लाख रोजगार देने के बारे में तय किया गया। सरकार इस पर लगातार काम कर रही है। अब तक पांच लाख 16 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा लगभग दो लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है।
अब तय कर दिया गया है कि इस साल और अगले साल में युवाओं को 10 लाख की जगह 12 लाख सरकारी नौकरी दी जायेगी जिसके लिए पदों का सृजन एवं बहाली का काम लगातार जारी है। सीएम ने कहा, "जहां तक रोजगार की बात है, पिछले चार वर्षों में अलग-अलग क्षेत्रों में 24 लाख लोगों को रोजगार दे दिया गया है तथा इस साल और अगले साल में 10 लाख और लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। इस तरह 10 लाख रोजगार की जगह 34 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।'