Hindi Newsबिहार न्यूज़after share marketing cyber criminals using crypto currency for fruad in bihar

क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी से बोल रही हूं..,शेयर मार्केट के बाद साइबर ठगों का नया झोल; पटना में 50 लाख से ज्यादा की ठगी

युवती ने क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए सिर्फ दस हजार निवेश करने की बात कही। शातिर ने पांच दिनों तक क्रिप्टो ट्रेडिंग की जानकारी दे उन्हें जाल में फंसा लिया। बाद में पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा दिया गया। मुनाफा के चक्कर में पीड़ित एक महीना में अपने 40 लाख रुपये कंपनी में निवेश कर दिए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाTue, 24 Dec 2024 07:30 AM
share Share
Follow Us on

शेयर मार्केट में निवेश के बाद अब क्रिप्टो करेंसी के ट्रेडिंग के बहाने साइबर ठगों ने ठगी शुरू हो गई है। साइबर ठगों ने क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर पटना के रुपसपुर और सिपारा निवासी दो लोगों को करीब 58 लाख रुपये की चपत लगा दी। वहीं, घर बैठे नौकरी व अलग-अलग बहाने से सात लोगों से कुल 1.1 करोड़ की ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रुपसपुर निवासी व्यक्ति के पास बीते दिनों एक अंजान नंबर से एक युवती ने व्हाट्सएप काल किया था।

युवती ने बताया कि वह क्वाइन ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग नाम की कंपनी से बोल रही है। उसने पीड़ित को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का तरीका और फायदा बताया। युवती ने क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए सिर्फ दस हजार निवेश करने की बात कही। शातिर ने पांच दिनों तक क्रिप्टो ट्रेडिंग की जानकारी दे उन्हें जाल में फंसा लिया। बाद में पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा दिया गया। मुनाफा के चक्कर में पीड़ित एक महीना में अपने 40 लाख रुपये कंपनी में निवेश कर दिए।

उधर जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की तो उनसे कमीशन के रूप में 34 लाख रुपये और मांगे गए। इसी बहाने से शातिरों ने सिपारा निवासी व्यक्ति को भी 17 लाख 89 हजार रूपये का चूना लगा दिया। अन्य मामले में अंजान नंबर से एक युवती का शास्त्रत्त्ी नगर के एजी कालोनी निवासी को फोन किया। युवती ने दोस्ती कर पीड़ित को शेयर मार्केट में रुपये लगाने को कहा। युवती के झांसे में आकर व्यक्ति ने एक फर्जी कंपनी में निवेश करा 33 लाख गवां दिए।

ठगों ने टेलीग्राम पर रामकृष्णा नगर निवासी को मैसेज भेजकर पार्ट टाइम जाब का झांसा दिया। बाद में ठगों ने कंपनी में निवेश करने पर भारी मुनाफा का लालच देकर उनसे छह लाख की ठगी कर ली। ठगों ने अथमलगोला निवासी युवक को 2.44 लाख और जक्कनपुर की मिठापुर निवासी छात्र को 92 हजार चूना लगा दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें