Hindi Newsबिहार न्यूज़Tragic accident in Bihar Three sisters died due to drowning while bathing mourning spread in the village

जितिया पर्व पर नहाने के दौरान 6 की मौत; मोतिहारी में तीन बहनें, नालंदा में मां-बेटी समेत 3 डूबे

बिहार में जितिया पर्व पर नहाने के दौरान अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। मोतिहारी में तीन बहनें नदी में डूब गईं। तो वहीं नांलदा में मां-बेटी समेत 3 लोग डूब गए। पश्चिमी चंपारण में 2 लड़के डूबे गए।

sandeep हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 24 Sep 2024 03:12 PM
share Share
Follow Us on

जितिया पर्व पर नहाने के दौरान बिहार के अलग-अलग जिलों में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं पश्चिमी चंपारण में 2 लड़कों की डूबने से जान चली गई। पहला मामला मोतिहारी जिले का है।बताया जा रहा है कि जिउतिया पर्व को लेकर सोती नदी में तीन बहनें नहाने गई थीं। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों की मौत हो गई। घटना लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है। एक साथ तीन बच्चियों की मौत की घटना के बाद मृतकों के परिवार समेत गांव में कोहराम मचा है।

मृतक बहनों की पहचान शिवपूजन राम की 20 वर्षीय विवाहित पुत्री दीपनी कुमारी, 15 वर्षीय पुत्री मंजू कुमारी और परमानंद बैठा की 18 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी के रूप में की गई हैं। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक गांव की तीन बच्चियों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

दूसरा मामला नालंदा जिले का है, जहां दो अलग अलग इलाकों में जितिया पर्व के मौके पर स्नान के दौरान डूबने से मां बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना सरमेरा और दीपनगर थाना इलाके में घटी है। सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावाडीह गांव में जीवित पुत्रिका व्रत का अनुष्ठान के लिए धनायन नदी में स्नान करने गई मां और बेटी डूब गई। मृतका पवन सिंह की पत्नी बब्ली देवी और 17 वर्षीय पुत्री कौमती कुमारी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में बाढ़ का तांडव; सीवान में बहे बुजुर्ग, बेगूसराय में बच्ची डूबी,9 की मौत

इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। घटना की सूचना सुनते ही बीडीओ रौशन भूषण, सीओ समीना खातून, प्रमुख संकेत कुमार और थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरी घटना दीपनगर के कोसुक गांव में घटी है । जहां अपने परिवार के साथ स्नान करने गए एक किशोर की मौत पंचाने नदी में डूबने से हो गई। मृतक दिनेश पासवान का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है।

वहीं पश्चिमी चंपारण के पूर्वी नौतन पंचायत क्षेत्र में नहाने के दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। दोनों मंगलवार को दोपहर में नदी पर नहाने गए थे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाह निकाला गया।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें