Hindi Newsबिहार न्यूज़After PM Modi Union Minister Nitin Gadkari visits Bihar will gift many NH projects on November 21

पीएम मोदी के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बिहार दौरा, 21 नवंबर को कई NH परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 21 नवंबर को गया में कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद गडकरी का ये पहला बिहार दौरा होगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोMon, 18 Nov 2024 08:13 PM
share Share

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी 21 नवम्बर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उनका गया में एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री पहली बार बिहार आ रहे हैं। अपने बिहार दौरे पर वे बिहार की कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के अनुसार एनएचएआई की परियोजना रजौली-बख्तियारपुर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री करेंगे। इसके अलावा सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर से उन योजनाओं की सूची तैयार की जा रही है, जिनका शिलान्यास या उद्घाटन उस दिन हो सकता है।

गया में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी विभाग के स्तर पर जोरों पर है। गया के विधायक और सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ने पत्र भेजा है। उस पत्र के आलोक में गया की भाजपा इकाई की ओर से भी तैयारी की जा रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के भीतर दो बार बिहार के दौरे पर आए थे। 13 नवंबर को उन्होने दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया था। इसके अलावा दरभंगा में 389 करोड़ की लागत से 10 किमी लंबी नई बाइपास रेल लाइन का उद्घाटन किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें