Hindi Newsबिहार न्यूज़after husband committed suicide wife said dead from cold in bihar

फंदे से डेड बॉडी उतार कम्बल ओढ़ाया, पत्नी ने सबसे कहा- ठंड से मर गए; पति की मौत का खुला राज

इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष श्री कुमार ने की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पत्नी ने स्वीकारा की रात में पति के साथ उसका विवाद हुआ था। विवाद के बाद पति ने घर में ही फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 2 Dec 2024 09:08 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में एक युवती ने अपने पति की मौत के बाद सबको कहा कि ठंड से उनकी मौत हुई है। लेकिन पुलिसिया जांच में इस पूरे मा्मले की कहानी कुछ और ही निकली। दरअसल पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल मेें शहर के प्रेमनगर वार्ड 7 निवासी सेराजुल मियां(28) ने शनिवार देर रात पत्नी से आपसी विवाद के वाद घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह पत्नी के चीख पुकार व ठंड से पति की मौत होने की जानकारी आस पड़ोस को देने के बाद लोगों को हत्या की आशंका होने पर इसकी सूचना हरैया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व शव को बरामद कर मृतक की पत्नी चंदा खातून को गिरफ्तार कर लिया।

इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष श्री कुमार ने की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पत्नी ने स्वीकारा की रात में पति के साथ उसका विवाद हुआ था। विवाद के बाद पति ने घर में ही फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद वह कुछ देर के लिए घर छोड़ बाहर चली गयी।कुछ देर बाद घर लौटी व उसने पति के शव को फंदे से उतार घर में सुला कर कम्बल ओढ़ा दिया था।

फिर सुबह लोगों को कहा कि उसकी मौत ठंड के कारण हो गयी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में केस दर्ज करके पत्नि को गिरफ्तार कर लिया गया है व शव को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मृतक की मौत कैसे हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें