Hindi Newsबिहार न्यूज़Action on NCP Sharad Pawar group Patna office vacated goods kept roadside know reason

एनसीपी शरद पवार गुट का पटना ऑफिस कराया खाली, सड़क किनारे रखा सामान, वजह जान लें

  • दरअसल पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन गया है। उसके बाद यह ऐक्शन लिया गया है। कार्यालय खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम बनायी गई थी। अधिकारियों के मुताबिक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों की सूची में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम नहीं है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त हो गया है। इसके साथ बिहार की राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय का आवंटन रद्द कर दिया गया है। वीरचंद पटेल पथ स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय को जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को खाली करा दिया। भवन निर्माण विभाग के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने ऐक्शन लेते हुए कार्यालय का पूरा सामान भवन से बाहर निकाल कर सड़क किनारे रख दिया। काफी देर तक ये सभी सामान सड़क पर पड़े रहे।

दरअसल पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन गया है। उसके बाद यह ऐक्शन लिया गया है। कार्यालय खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम बनायी गई थी। अधिकारियों के मुताबिक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय दलों की सूची में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम नहीं है। इस संबंध में पिछले वर्ष 14 नवंबर को विभाग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को कार्यालय के लिए आवंटित वीरचंद पटेल पथ स्थित आवास-13 का आवंटन रद्द कर दिया था।

जिलाधिकारी को विभाग ने भवन खाली कराने का आदेश दिया था। जिसके बाद मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम बनाई गयी है। सुरक्षा बलों के साथ टीम गुरुवार को वीरचंद पटेल पथ पहुंची और एनसीपी के ऑफिस को खाली करा दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें