तैराकी सीखने के दौरान गड्ढे में डूबे 5 बच्चे; दो की मौत, तीन को ग्रामीणों ने बचाया, बेगूसराय में हादसा
बेगूसराय के बलिया थाना इलाका में तैराकी के दौरान गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 3 बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया। दो बच्चों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा है।
बेगूसराय जिले के बलिया थाना इलाका में तैराकी सीखने के दौरान हुए हादसे में 5 बच्चे डूब गए। जिसमें 2 की मौत हो गई। और तीन बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनिया गांव की है। सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दोनों बच्चे नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 के रहने वाले थे। दोनों का शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बताया जाता है कि डूबे दोनों बच्चों की उम्र करीब 13 एवं 14 वर्ष है। 15 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे पांच दोस्त लखमिनिया के फूल चौक के समीप पानी भरे गड्ढे में नहाने एवं तैराकी सीखने के लिए गए थे। वहां गहरे पानी में जाने के कारण पांचों डूबने लगे। तीन बच्चों को लोगों ने बचा लिया, लेकिन मो. इमरान के पुत्र मो. अयान तथा मो. सरवेज के पुत्र मो. यूनुस की मौत हो गई।
डूबने से बचे तीनों बच्चों की भी उम्र 12 से 14 साल के बीच है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सत्तानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव अमर कुमार, कांग्रेस के राकेश सिंह सहित कई गणमान्य ने मृतकों के घर पहुंचकर सांत्वना दी। वहीं मृतक बच्चों के परिवार में मातम पसरा है। और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।