Hindi Newsबिहार न्यूज़Accident during cleaning of Chhath Ghat in Nalanda, 12 year old child died due to drowning

नालंदा में छठ घाट की सफाई के दौरान हादसा, 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत

नालंदा जिले के नूरसराय थाना इलाके में छठ घाट की ग्रामीणों के साथ सफाई करा रहे 12 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक अनमोल ननिहाल में पढ़ाई करता था। और छठ पर गांव आया था।

sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाTue, 5 Nov 2024 02:55 PM
share Share

नालंदा जिले के दो अलग अलग क्षेत्र में डूबने से किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई । घटना नूरसराय और हिलसा थाना इलाके में घटी है। पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के चंडासी गांव की है। जहां ग्रामीणों के साथ छठ घाट साफ कर रहे किशोर की स्नान के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीण आनन फानन में बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर भी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

मृतक हिलसा थाना क्षेत्र के इंदौत गांव निवासी राजेश कुमार का 12 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार है। वो अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है ।

ये भी पढ़ें:नहाय-खाय पर स्नान करने गई छठ व्रती की डूबने से मौत, बूढ़ी गंडक नदी में हादसा

वहीं दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र के पूना गांव की है। जहां पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक कृष्णनयन प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र विक्कू कुमार है । परिजनों ने बताया कि वो खेत देखने के लिए गए थे, इसके बाद वापस घर नहीं लौटे। काफी देर को जाने के बाद जब परिजनों ने खोजबीन की, तो पोखर के पास उनका गमछा रखा मिला। इसके बाद गोताखोर की मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला गया । हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें