Hindi Newsबिहार न्यूज़Accident during Chhath Puja Two people died due to drowning in Khagaria a girl missing

छठ पूजा के दौरान हादसा; खगड़िया में डूबने से दो लोगों की मौत, एक लड़की लापता

खगड़िया जिले में छठ पर्व के दौरान हादसे में दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। जबकि एक लड़की लापता है। जिसके तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान ही तीन लोग डूबे थे। जिसमें किशोर-किशोरी के शव मिल गए हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 05:39 PM
share Share

खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व के दौरान शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। वही एक किशोरी लापता हो गईं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर-6 में स्नान के दौरन किशोर और किशोरी की पानी में डूबकर मौत हो गई है। वही एक लड़की लापता हो गई। दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है। जबकि गायब एक किशोरी के शव को नदी से बरामद करने के लिए एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर के सहयोग से तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रघु चौधरी की 13 वर्षीया पुत्री पारो उर्फ पार्वती कुमारी और सागर चौधरी की 10 वर्षीया पुत्री साधना कुमारी घटना के समय सहेलियों के साथ कोसी नदी में स्नान करने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने और तेज धारा फंसने के कारण दोनों किशोरी पानी में डूब गई। इसमें ग्रामीण गोताखोर की मदद से पार्वती कुमारी के शव को नदी से बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरी बालिका साधना के शव की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि दोनों बालिका छठ पर्व समापन के बाद नदी में स्नान करने के लिए गई हुई थी।

ये भी पढ़ें:पूजा के लिए फूल तोड़ने गए भाई-बहन कुएं में गिरे, बच्ची की मौत

दूसरी घटना दिघौन पंचायत के मेहता बासा की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मेहता बासा निवासी मोहन राम के 12 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार परिजनों के साथ रनिया धार में शुक्रवार की सुबह छठ घाट पर अर्घ्य देने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बालक के शव को बरामद कर इसकी जानकारी पुलिस को दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। इधर सीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। संबंधित राजस्व कर्मचारी को मामले की स्थलीय जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें